
लंदन : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 20219 ( ICC cricket world cup 2019 ) के फाइनल नतीजे पर अब भी चर्चा जारी है। न्यूजीलैंड ( New Zealand cricket team ) के कप्तान, कोच और खिलाड़ियों को यह दर्द अब भी साल रहा है। इस नतीजे पर सवाल उठाते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि कोई टीम फाइनल में नहीं हारी, फिर भी एक को विजेता घोषित किया गया। तो वहीं कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि इस नियम की समीक्षा की जानी चाहिए, जबकि बल्लेबाजी कोच क्रेग मैक्मिलन का मानना है कि अब नतीजे नहीं बदल सकते, लेकिन भविष्य में ट्रॉफी को साझा करने के बारे में सोचा जाना चाहिए। बता दें कि ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में इंग्लैंड (England cricket team ) और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच में निर्धारित 50 ओवरों में और उसके बाद सुपर ओवर में दोनों टीमों ने बराबर रन बनाए थे। इसके बावजूद ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। इस मैच में इंग्लैंड ने कुल 26 बाउंड्री लगाए थे, जबकि न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 17 बार ही गेंद को सीमारेखा के बाहर पहुंचा पाई थी।
कप्तान विलियमसन ने कहा इसे तर्कसंगत बनाना होगा
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन मंगलवार को कहा कि कोई भी चीज दोनों टीमों में अंतर नहीं कर पाई। कोई टीम फाइनल नहीं हारी, लेकिन एक को विजेता घोषित किया गया। इसे तर्कसंगत तरीके से समझने में थोड़ा वक्त लगेगा। नियम, नियम होते हैं और इंग्लैंड समेत हम सभी उसके मुताबिक खेलने का प्रयास करते हैं।
टीम की तारीफ की
कप्तान ने टूर्नामेंट के नॉकआउट स्तर तक पहुंचने के लिए अपने टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। परिस्थितियों के कारण हमें अलग तरीके से खेलना पड़ा। उन्हें लगा कि खिताब जीत जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने विश्व कप फाइनल मैच के दबाव के बारे में बात करते हुए कहा कि इसका मानसिक दबाव झेलना बहुत मुश्किल होता है। विलियमसन ने विश्व विजेता मेजबान टीम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कीवी कोच स्टीड भी इस फैसले से सहमत नहीं
इस फैसले पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड का मनना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) को विश्व कप खिताब बांटने के विकल्प पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब आप सात सप्ताह तक खेले और फाइनल में भी अंतर नहीं किया जा सका तो इस बारे में सोचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व कप में कई चीजें हुई। इसमें से एक यह भी है। हर चीज की समीक्षा की जाएगी और वह समझते हैं कि ऐसा करने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। लेकिन चीजों को शांत होने का थोड़ा समय दीजिए।
बल्लेबाजी कोच मैक्मिलन ने ट्रॉफी साझा करने का दिया विचार
वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच क्रेग मैक्मिलन का मानना है कि ऐसे हालात में ट्रॉफी को साझा करना सही विचार होगा। उन्होंने कहा कि कल का परिणाम बदलने वाला नहीं है। लेकिन यह कहना सही होगा कि एक बड़े टूर्नामेंट में अगर सात सप्ताह के अंत में भी 50 ओवर का मैच अगर दो टीमों को अलग नहीं कर सकतीं और फिर सुपर ओवर में भी नतीजा नहीं निकलता तो इसका मतलब कोई भी टीम हारी नहीं। ऐसे में ट्रॉफी साझा करना ही सही होगा।
Updated on:
16 Jul 2019 09:38 pm
Published on:
16 Jul 2019 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
