
ICC World Test Championship 2025 Points Table Update: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंच गई है। भारतीय टीम को पहला स्थान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार के कारण मिला है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 172 रनों से जीत दर्ज की है। मैच हारन के साथ ही कीवी टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गई है।
बता दें कि वेलिंगटन टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड की टीम 75 प्रतिशत अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी। वहीं, टीम इंडिया 64.58 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर थी। अब कीवी टीम इस हार के बाद 60 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है और भारत ने नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसके इस जीत के बाद अब 59.09 प्रतिशत अंक हो गए हैं। भारतीय टीम को 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा। अगर भारत इस मैच को जीत लेता है तो डब्ल्यूटीसी की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान को और मजबूत कर लेगा।
यह भी पढ़ें : WPL 2024: मुंबई फिर नंबर-1 तो आरसीबी को बड़ा झटका, जानें अन्य टीमों का हाल
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और कैमरोन ग्रीन के 174* रनों की मदद से पहली पारी में 383 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में महज 179 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 204 रनों की बढ़त मिली।
हालांकि मेजबान न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को महज 164 रन पर समेट दिया। 369 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 196 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 172 रनों से अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें :T20 World Cup: भारत-पाक मैच के टिकटों के रेट ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
Published on:
03 Mar 2024 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
