
ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत को बंपर फायदा, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का समीकरण।
World Test Championship Final Scenario : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 182 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भी जीतते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के सीरीज में जीतने के साथ ही उसका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पहुंचना लगभग तय हो गया है। डब्ल्यूटीसी की अंकतालिका में अब आस्ट्रेलिया 78.57 प्रतिशत अंक के साथ टॉप पर है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की हार से भारत और मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। बता दें कि अंकतालिका में टॉप-2 के बीच ओवल में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीकी टीम की इस बड़ी हार ने टीम इंडिया को टेस्ट चैम्पियनशिप में बंपर फायदा पहुंचा है। भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है। इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीका के हारने भारतीय टीम की स्थिति और अधिक मजबूत हो गई। वर्तमान में भारत की जीत प्रतिशत 58.93 है।
दक्षिण अफ्रीका तीसरे से चौथे स्थान पर पहुंचा
आस्ट्रेलिया से सीरीज हारकर दक्षिण अफ्रीका तीसरे से चौथे स्थान पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका की जीत का प्रतिशत 50 है। जबकि 53.33 प्रतिशत अंकों के साथ श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया की अगली सीरीज घर में ही ऑस्ट्रेलिया से खेलनी है। ये सीरीज 4 टेस्ट मैचों की होगी।
यह भी पढ़े - रोहित-विराट जैसे 7 दिग्गजों की टी20 फॉर्मेट से होगी छुट्टी, बीसीसीआई ने दिया अल्टीमेटम
भारत के फाइनल में पहुंचने के समीकरण
- भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को चारों टेस्ट मैचों में हरा देता हैं तो उसका फाइनल में पहुंचा तय है। जबकि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका अपने बाकी मैच जीतने के बाद भी फाइनल में जगह नहीं बना सकेंगे।
- भारत यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतता है, तब भी वह आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगा।
- भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार जाता है या फिर सीरीज ड्रॉ होती है तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ेगी। उस स्थिति में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका अपने बाकी टेस्ट जीतकर फाइनल की दावेदारी पेश करेंगे।
यह भी पढ़े - कैमरून ग्रीन, बोले- भारत दौरे से पहले हो जाऊंगा फिट, मुंबई इंडियंस में खुशी की लहर
Published on:
29 Dec 2022 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
