20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

WTC Trophy 2025: साउथ अफ्रीका से वापस ली जाएगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी, जानें ICC का ये नियम

World Test Championship Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने 27 के सूखे को खत्‍म करते हुए आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। लेकिन जल्‍द ही साउथ अफ्रीका को ये ट्रॉफी वापस आईसीसी को सौंपनी होगी।

भारत

lokesh verma

Jun 15, 2025

World Test Championship Trophy 2025: वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

ICC World Test Championship Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्करम की 136 रन की शानदार पारी की बदौलत डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर चौथे दिन पांच विकेट से हराकर वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। साउथ अफ्रीका ने 27 साल के नॉकआउट में हार के सिलसिले को तोड़ते हुए आईसीसी ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया है। दक्षिण अफ्रीका ने 282 रन के लक्ष्य को पांच विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। लॉर्ड्स के मैदान पर पिछले 20 साल में ये दूसरी बार है, जब किसी टीम ने 200 से ज्‍यादा का रन के लक्ष्‍य को हासिल किया है।

धुला चोकर्स का दाग

साउथ अफ्रीका ने इसके साथ चोकर्स का दाग भी धो दिया है। इस मैच के हीरो रहे एडेन मार्करम ने 207 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इस पारी के लिए मार्करम को प्‍लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम के साथ पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी और मैदान में मौजूद हर दर्शक आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। उनकी खुशी देखते ही बन रही थी और ऐसा हो भी क्‍यों न इस टीम ने 27 साल के नॉकआउट के दंश को जो तोड़ा है। लेकिन जल्‍द ही साउथ अफ्रीका को ये ट्रॉफी आईसीसी को वापस सौंपनी होगी।

आईसीसी की ट्रॉफी का नियम

दरअसल, आईसीसी के नियमानुसार, आईसीसी इवेंट के कोई फाइनल मुकाबले के बाद जो ट्रॉफी विजेता टीम को दी जाती है, उसे वह देश कुछ समय के लिए ही अपने पास रख सकता है। उसके बाद उसे वह ट्रॉफी वापस आईसीसी को सौंपनी होती है। फिर जब उस ट्रॉफी से संबंधित अगला टूर्नामेंट होगा तो उसी ट्रॉफी को नए विजेता को दिया जाएगा। इसी तरह से ये क्रम चलता रहता है।

यह भी पढ़ें : WTC Final में ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’ चूर-चूर, एडेन मार्करम बोले.. जिस तरह से चीजें हुईं वह अजीब

विजेता टीम को मिलती है ये ट्रॉफी

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप हो या वनडे वर्ल्डकप या फिर टी20 वर्ल्‍ड कप समेत कोई भी आईसीसी ट्रॉफी विजेता टीम को कुछ दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को सौंपनी ही पड़ती है। अब सवाल उठता है कि फिर विजेता देशों को क्‍या मिलता है? यहां बता दें कि आईसीसी हर नए टूर्नामेंट से पहले उसकी ओरिजनल जैसी दिखने वाली एक ट्रॉफी बनवाती है, जिसे बाद में विजेता टीम को सौंप दिया जाता है, ताकि वह उस गौरव के पल को अपने खेल प्रेमियों से साझा कर सके।

द्विपक्षीय सीरीज में मिलती ओरिजनल ट्रॉफी

वहीं, द्विपक्षीय (बायलेटरल) सीरीज के लिए आईसीसी का ये नियम लागू नहीं होता है। द्विपक्षीय सीरीज या त्रिकोणीय सीरीज की विजेता टीमों को ओरिजनल ट्रॉफी ही मिलती है और वह टीम उसे अपने पास रख सकती है।