WPL में खराब अंपायरिंग, DRS के बाद थर्ड अंपायर ने बदला फैसला, देखें वीडियो
WPL में मुंबई इंडियंस ने अपना चौथा मुकाबला यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 8 विकेट से जीता है। इस मैच में एक बार फिर खराब अंपायरिंग देखने को मिली है। इस बार अंपायर ने नहीं, बल्कि थर्ड अंपायर ने निराश किया। सोफी की एक गेंद हेली के सीधे पैड्स पर लगी और जोरदार अपील के बाद अंपायर ने नॉट आउट दिया। यूपी ने डीआरएस लिया तो थर्ड अंपायर ने हेली को आउट करार दे दिया। इसके बाद मुंबई इंडियंस यानी बैटिंग टीम ने फिर डीआरएस लिया, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। एमआई के रिव्यू लेने के बाद देखा गया कि गेंद पहले बल्ले से टकराई है ना कि हेली के पैड्स से। ऐसे में थर्ड अंपायर को अंत में अपना ही फैसला बदलना पड़ा और नॉट आउट देना पड़ा। जब पहली बार डीआरएस लिया तो उस वक्त सही एंगल से नहीं दिखाया गया था।