scriptचोट के चलते श्रेयंका पाटिल WPL 2025 से बाहर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल | WPL 2025: Shreyanka Patil out for season, Sneh Rana joins RCB as injury replacement | Patrika News
क्रिकेट

चोट के चलते श्रेयंका पाटिल WPL 2025 से बाहर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

WPL 2025: गुजरात जायंट्स की ओर से महिला प्रीमियर लीग में खेल चुकी ऑलराउंडर स्नेह राणा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 30 लाख रुपए में टीम के साथ जोड़ा है।

भारतFeb 15, 2025 / 08:04 pm

satyabrat tripathi

WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 15 मैच खेलकर 19 विकेट लेने वाली श्रेयंका पाटिल चोट के कारण महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार इसकी घोषणा की।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: श्रीलंका और वेस्टइंडीज इस वजह से नहीं खेल रहे चैंपियंस ट्रॉफी, दोनों जीत चुके हैं एक – एक खिताब

गुजरात जायंट्स की ओर से महिला प्रीमियर लीग खेल चुकी ऑलराउंडर स्नेह राणा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 30 लाख रुपए में टीम के साथ जोड़ा है। वह पूर्व में गुजरात जायंट्स की पूर्व कप्तान रह चुकी है, लेकिन नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीसरे सीजन के शुरुआत से ही खिलाड़ियों की चोट और अनुपलब्धता का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन जहां ब्रेक पर है, वहीं बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिन्यू चोट के चलते बाहर हैं। चोट की वजह से केट क्रॉस ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है।
यह भी पढ़ें

MLC 2025 ड्राफ्ट से पहले स्मिथ, हेड, मिलर, रबाडा नहीं हुए रिटेन, जानें किस टीम ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

उनकी स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी को भी महिला एशेज सीरीज सीरीज के दौरान चोट लगी थी, लेकिन महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से उपलब्ध थी। उन्होंने उस मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 34 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के संग शानदार 57 रन की पारी खेली थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / चोट के चलते श्रेयंका पाटिल WPL 2025 से बाहर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो