गुजरात जायंट्स की ओर से महिला प्रीमियर लीग खेल चुकी ऑलराउंडर स्नेह राणा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 30 लाख रुपए में टीम के साथ जोड़ा है। वह पूर्व में गुजरात जायंट्स की पूर्व कप्तान रह चुकी है, लेकिन नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीसरे सीजन के शुरुआत से ही खिलाड़ियों की चोट और अनुपलब्धता का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन जहां ब्रेक पर है, वहीं बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिन्यू चोट के चलते बाहर हैं। चोट की वजह से केट क्रॉस ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है।
उनकी स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी को भी महिला एशेज सीरीज सीरीज के दौरान चोट लगी थी, लेकिन महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से उपलब्ध थी। उन्होंने उस मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 34 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के संग शानदार 57 रन की पारी खेली थी।