
नई दिल्ली। आईपीएल का 11वं संस्करण शुरू होने से ठीक पहले भारतीय टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने ऐसी पारी खेली हैं जिसने सभी को चौंका दिया है। साहा ने तूफानी पारी खेलते हुए मत्र 20 गेंदों में शतक ठोक दिया। इस आतिशी पारी की सबसे खास बात ये है कि साहा ने एक ओवर में 6 सिक्स मारे। भारतीय कोच रवि शास्त्री और सिक्सर किंग युवराज सिंह के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
एक ओवर में ठोके 6 छक्के
साहा ने 20 गेंदों में शतक जडक़र वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का ट्वेंटी 20 में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ डाला। साहा ने अपनी इस पारी में 14 सिक्स लगाए हैं। इस पारी कि सबसे खास बात ये है कि साहा ने एक ओवर में 6 छक्के लगाते हुए लगातार 9 छक्के मरे। साहा ने सातवें ओवर में माध्यम तेज गेंदबाज अमन प्रसाद पर 6 छक्के मारे। ये कारनामा करने वाले वे दुनिया के एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें ऐसे फॉर्मेट में ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती। साहा भारत के लिए मत्र टेस्ट मैच खेलते हैं।
20 गेंदों में जड़ा शतक
33 साल के साहा ने बीएनआर रिक्रिएशन क्लब के खिलाफ शनिवार को कालीघाट मैदान पर यह कारनामा किया। साहा ने 20 गेंदों की पारी में 14 छक्के और 4 चौके उड़ाते हुए नाबाद 102 रन ठोके। विरोधी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 151 पर रोकने के बाद मोहन बागान के ओपनरों साहा और कप्तान शुभमय दास ने सात ओवरों में ही 154 रन ठोककर मैच जीत लिया। शुभमय 22 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे।
फाइनल में शतक मरने वाले एकलौते खिलाड़ी
आईपीएल 2018 में साहा सनराइजर्स हैदराबाद कि ओर से खेलेंगे हैदराबाद ने साहा को 5 करोड़ रूपए में खरीदा है।इससे पहले साहा पंजाब के लिए खेलते थे जहां उन होने आईपीएल-2014 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 55 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाए थे। आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले साहा दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
Published on:
25 Mar 2018 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
