
WTC 2023 25 Final Scenario Update: मैनचेस्टर टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। इस जीत के साथ इंग्लैंड टीम के खाते में 12 अंक जुड़ गए हैं। अब वह कुल 41.07 प्रतिशत अंकों के साथ दो स्थानों के फायदे के साथ छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। बता दें कि इंग्लैंड की टीम पिछले सीजन में एक भी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह नहीं बना सकी है, लेकिन इस बार उसके पास फाइनल में पहुंचने का मौका है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल का मौजूदा हाल देखें तो रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। वहीं, दूसरे नंबर पर पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। डब्ल्यूटीसी का पिछला फाइनल भी इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया था, जिसमें कंगारू टीम ने जीत हासिल की थी।
डब्ल्यूटीसी की पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, इंग्लैंड का श्रीलंका के खिलाफ एक मैच बाकी है। इसके बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है। पिछली बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती थी। अगर इंग्लिश टीम बाकी के मुकाबले जीतती है तो वह फाइनल के लिए दावेदारी पेश कर सकती है।
Published on:
25 Aug 2024 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
