WTC 2025-27 Points Table Update after IND vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बेहद मजबूत पकड़ बना ली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र के तहत खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन शनिवार को स्टंप तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। आज 6 जुलाई को आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन चाहिए और उसके 7 विकेट ही शेष हैं। यहां से उसकी जीत बेहद मुश्किल है। अगर इंग्लिश टीम ये मुकाबला हारती है तो उसे दोहरा झटका लगेगा। वह WTC की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 से बाहर हो जाएगी। जबकि भारतीय टीम लंबी छलांग लगाएगी। आइये इस मैच के नतीजे बाद डब्ल्यूटीसी की पॉइंट्स में क्या अपडेट होगा? इस पर एक नजर डालते हैं।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल इंग्लैंड की टीम एक मैच जीतकर 12 अंक और 100 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। अगर इंग्लैंड हारती है तो वह 12 अंक और 50 प्रतिशत जीत के साथ सीधे नंबर-4 पर पहुंच जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा श्रीलंका की टीम को होगा, जो फिलहाल 16 अंक और 66.67 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, वह दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी।
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में अंकों का खाता नहीं खोल सकी है। वह पांचवें पायदान पर है। इंग्लैंड को हराने के बाद वह 12 अंक और 50 प्रतिशत जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। हालांकि इस दौरान भारत के इंग्लैंड के समान ही अंक और जीत प्रतिशत भी होगा।
अगर इंग्लैंड की टीम एजबेस्टन टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रहती है तो वह 16 अंक और 66.67 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे पायदान पर बनी रहेगी। ऐसे में भारत चार अंक और 16.67 जीत प्रतिशत के साथ पांचवें पायदान पर ही बना रहेगा। हालांकि इस मैच के ड्रॉ होने के चांस न के बराबर हैं।
भारत के 608 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही है। उसने अपने शुरुआती तीन विकेट 50 के स्कोर पर गंवा दिए। जैक क्रॉली शून्य, बेन डकेट 25 और जो रूट 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डकेट और रूट का शिकार आकाश दीप ने किया तो क्रॉली को मोहम्मद सिराज आउट किया। इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन है। ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
Published on:
06 Jul 2025 11:28 am