
WTC Final: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहा है। तीन दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने 296 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने इस मैच में अभी तक उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया है जैसा उनसे उम्मीद की जा रही थी। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भारतीय टीम की खराब स्थिति को देखते हुए हेड कोच राहुल द्रविड़ पर जमकर निशाना साधा है। पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी ने कोच राहुल द्रविड़ की तुलना शून्य से की है। राहुल द्रविड़ को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। फिलहाल वह टीम इंडिया के हेड ट्रेनर हैं। 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही उन्होंने यह पद संभाला था। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने इस चैम्पियनशिप खेल के प्रति द्रविड़ के दृष्टिकोण पर सवाल उठाया है।
बताया 'जीरो’
बासित अली ने कहा कि वह हमेशा द्रविड़ के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और रहेंगे। अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा है कि भारत उसी समय मैच हार गया था जब कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बासित के मुताबिक, भारत में ऐसी पिचें हैं जो स्पिनरों की मददगार होती हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया में उछालभरी पिचें हैं। बासित ने द्रविड़ के बारे में कहा कि जब भगवान अक्ल बांट रहा था तब द्रविड़ पहाड़ों के पीछे छुपे थे।
यह भी पढ़ें- WTC: कोहली का पोस्ट 'लोगों की धारणा से मुक्त होने के लिए अपने अंदर आलोचना झेलने की क्षमता जगाएं’
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के रूप में, ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के शतकों की बदौलत 469 रन बनाए। टीम इंडिया इस स्कोर के सामने लड़खड़ा गई और 296 रन ही बना सकी वो भी अंजिंक्य रहाणे की 89 रनों की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें- WTC Final: ओवल में जो चश्मा पहनकर खेल रहे विराट कोहली, क्या उसकी कीमत और खूबी जानते हैं?
Published on:
10 Jun 2023 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
