
अजिंक्य रहाणे की चोट लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें अगली पारी में बैटिंग करेंगे या नहीं।
Ajinkya Rahane Injury Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। इस महामुकाबले को अब तीन दिन पूरे हो चुके हैं। शुरुआत से ही आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया की टीम का दबदबा अभी बरकरार है। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने पहली इनिंग में 89 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 296 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है। इसी पारी के दौरान अजिंक्य की उंगली में पैट कमिंस की गेंद लग गई थी। रहाणे ने अपनी उंगली की चोट को लेकर कहा है कि बहुत दर्द हो रहा है। रहाणे की ये चोट टीम इंडिया के लिए मुसीबत का सबब साबित हो सकती है।
अजिंक्य रहाणे अपनी उंगली में लगी चोट को लेकर खुद अपडेट दिया है। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह अगली पारी में बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं। रहाणे ने बताया कि दर्द है, लेकिन वह मैनेज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इससे मेरी बल्लेबाजी प्रभावित होगी। मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं। हम पहली पारी में 320-330 के स्कोर की ओर देख रहे थे।
कैमरून ग्रीन की भी तारीफ
रहाणे ने आगे कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। सभी ने अच्छा साथ दिया। रहाणे ने कैमरून ग्रीन के कैच को लेकर भी बात की, जिसके जरिए रहाणे आउट हुए थे। उन्होंने कहा कि वह बहुत ही शानदार कैच था। हम सबको पता है कि ग्रीन अच्छे फील्डर हैंं। उसकी पहुंच बड़ी है।
यह भी पढ़ें :WTC फाइनल में टल सकती है भारत की हार, दो दिन भारी बारिश और तूफान का अलर्ट
जडेजा की तारीफ
रहाणे ने कहा कि हमारे लिए इस पल में होना बेहद जरूरी है, हमें सत्र दर सत्र खेलना है। चौथे दिन पहला घंटा अहम साबित होगा। हम जानते हैं कि मैच में अभी कुछ मजेदार चीजें हो सकती हैं। रवींद्र जडेजा ने वास्तव में शानदार गेंदबाजी की। पैर के निशान की वजह से उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ मदद मिली।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस धाकड़ खिलाड़ी ने किया दूसरे देश में खेलने का फैसला
Published on:
10 Jun 2023 11:57 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
