AUS vs SA, WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन स्थित लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए थे। इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की दक्षिण अफ्रीका पर कुल बढ़त 218 रन की हो गई है। यहां यह बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 138 रन पर रोक 74 रन की लीड ली थी।
दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 138 रन पर समेटने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली। नतीजन, मार्नस लाबुसेन (22 रन), स्टीव स्मिथ (13 रन), एलेक्स कैरी (43 रन) ही कुछ हद तक दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना कर सके। इस तरह दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए थे और क्रीज पर मिचेल स्टार्क (नाबाद 16 रन) और नाथन लियोन (नाबाद 1 रन) टिके हुए है। दूसरे दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने 3-3 विकेट चटकाए थे, जबकि मार्को यानसन और वियान मुल्डर ने 1-1 सफलता हासिल की।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 28 रन पर छह विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को लंच के बाद 138 रन पर ढेर कर दिया और पहली पारी में 74 रन की बढ़त हासिल कर ली।
दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे दिन सुबह का सत्र अच्छा रहा था। हालांकि दूसरे सत्र में कहानी पूरी तरह बदल गई। पहले दिन पहली पारी के स्कोर 43/4 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन सुबह के सत्र में 78 रन जोड़े, जिसमें कमिंस ने अपने प्रोटियाज समकक्ष टेम्बा बावुमा को आउट किया। दक्षिण अफ्रीका लंच तक 49 ओवर में 121/5 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था लेकिन लंच के बाद उसने 17 रन जोड़कर शेष पांच विकेट गंवा दिए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहली पारी में टेम्बा बावुमा ने 36 रन, डेविड बेडिंघम ने 45 रन, काइल वेरेने ने 13 और रियान रिकेल्टन ने 16 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 181 ओवर में 28 रन देकर छह विकेट लिए और 300 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। मिचेल स्टार्क को 41 रन पर दो और जोश हेजलवुड को 27 रन पर एक विकेट मिला। कमिंस ने लंच के बाद पांच में से चार विकेट निकाले जबकि केशव महराज रन आउट हुए।
Updated on:
12 Jun 2025 11:11 pm
Published on:
12 Jun 2025 11:10 pm