25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC की पॉइंट्स टेबल में फिर बड़ा फेरबदल, न्यूजीलैंड को जीत से फायदा तो इस टीम को हुआ तगड़ा नुकसान

WTC Points Table 2023-25 Update: न्यूजीलैंड ने इंग्‍लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट 423 रनों से जीतकर जहां खुद को क्‍लीन स्‍वीप से बचाया है तो वहीं रनों के लिहाज सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ WTC की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।

2 min read
Google source verification
WTC Points Table 2023-25 Update

WTC Points Table 2023-25 Update

WTC Points Table 2023-25 Update: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज भले ही मेहमान इंग्लिश टीम ने 2-1 से जीती है, लेकिन मेजबान कीवी टीम भी आखिरी मुकाबले को 423 रनों के बड़े अंतर से जीतकर खुद को घर में क्‍लीन स्‍वीप होने से बचाने में सफल रही है। न्यूजीलैंड ने मेहमानों के सामने 658 रनों का विशाल टारगेट रखा था, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम महज 234 रन पर ढेर हो गई। न्‍यूजीलैंड की इस जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। न्‍यूजीलैंड को जहां फायदा हुआ है तो एक टीम को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

न्यूजीलैंड को हुआ फायदा

न्यूजीलैंड की टीम इंग्‍लैंड को आखिरी टेस्‍ट में हराने के बाद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में 5वें से चौथे पायदान पर पहुंच गई है। न्‍यूजीलैंड ने अब तक कुल खेले 14 मुकाबलों में से 7 में जीत तो 7 मैच हारे हैं। कीवी टीम की जीत का प्रतिशत अब 48.21 हो गया है। हालांकि कि वह अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

श्रीलंका को तगड़ा नुकसान

न्यूजीलैंड की इस जीत से श्रीलंका टीम को तगड़ा नुकसान पहुंचा है। वह अब वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में चौथे से 5वें पायदान पर पहुंच गई है। श्रीलंका की टीम ने अब तक कुल 11 टेस्‍ट में से सिर्फ में पांच जीते हैं तो 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उसका जीत प्रतिशत 45.45 है। वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड को इस हार से कोई फर्क नहीं पड़ा है। वह अभी छठे नंबर पर बरकरार है।