
WTC Final Scenario
WTC Final Scenario: रविवार को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल की रेस से एक और टीम बाहर हो गई है। न्यूजीलैंड अब आखिरी टेस्ट जीतकर भी 48.21 जीत प्रतिशत कर पाएगी, जो फाइनल में पहुंचने के लिए नाकाफी होगा। इंग्लैंड की पहले ही उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। अब फाइनल की रेस में साउथ अफ्रीका, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बची हैं। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है तो दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका और तीसरे स्थान पर भारत है। 5 टीमें (न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज) पूरी तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
श्रीलंका की टीम में लगभग बाहर हो चुकी है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के कगार पर खड़ी है। साउथ अफ्रीका अगर अगले दोनों मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ हार जाती है और अगले भारतीय टीम अगले तीन में से एक टेस्ट हार जाए और 2 जीत ले लेकिन श्रीलंका अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दे तो श्रीलंका के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके घर में पाकिस्तान का जीतना मुश्किल है। ऐसे में श्रीलंका की टीम भी लगभग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल की रेस से बाहर ही मानी जा रही है।
साउथ अफ्रीका अगर पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट जीत लेती है और श्रीलंका की टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया हरा भी देती है तो भी वे फाइनल में नहीं पहुंचेंगे। भारतीय टीम के पास अब ज्यादा मौके नहीं बचे हैं। टीम इंडिया के लिए समीकरण साफ है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल की रेस में शामिल तीनों टीमों का काम आसान कर दिया है। अब भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2 मैच और जीतने हैं और अगर वे ऐसा करने में सफल होते हैं तो टीम इंडिया लगातार तीसरी बार फाइनल खेलती हुई नजर आएगी।
Published on:
08 Dec 2024 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
