27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC Final: ओवल में जो चश्मा पहनकर खेल रहे विराट कोहली, क्या उसकी कीमत और खूबी जानते हैं?

ओवल के मैदान पर विराट कोहली का चश्मा आपने देखा ही होगा। इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं। आम चश्मों जैसा दिखने वाला विराट कोहली का यह चश्मा बहुत खास है  

2 min read
Google source verification
,

,

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त काफी मजबूत नजर आ रही है. विराट कोहली के प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें थीं। हालांकि पहली पारी में वह खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। फैन्स विराट कोहली पर नजरें गड़ाए हुए रहते हैं, चाहे वह मैदान पर सफल हों या असफल। ओवल के मैदान पर विराट कोहली का चश्मा आपने देखा ही होगा। इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं। आम चश्मों जैसा दिखने वाला विराट कोहली का यह चश्मा बहुत खास है। इस मैच के दौरान विराट कोहली ने जो चश्मा लगा हुआ है। वह कथित तौर पर ओकले (oakley) कंपनी का बताया जा रहा है।

जिसकी कीमत $150 से $200 तक है। भारतीय रुपये को देखें तो यह 12000 से 16000 के बीच होगा। यह विभिन्न शॉपिंग वेबसाइटों पर दिखाई गयी रेट (Praice) है। इस चश्मे की खासियत यह है कि यह आंखों को ठंडा रखता है। यह आंखों को कई तरह की खतरनाक किरणों से बचाता है। इसके अलावा, ये चश्मा इतने सुरक्षित हैं कि कोई गंदगी या धूल आंखों में नहीं जा सकती।

यह भी पढ़ें- French Open: तीसरी बार फ्रेंच ओपन चैंपियन बनने के करीब, फ़ाइनल में भिड़ेंगी स्वियातेक और मुचोवा


एनर्जी बार

मैच में विराट कोहली को फील्डिंग के दौरान एनर्जी बार खाते हुए देखा गया था। इस एनर्जी बार की निर्माता कंपनी साइंस इन स्पोर्ट्स है। यह इंग्लिश कंपनी खिलाड़ियों के लिए कई तरह के आइटम बनाती है। इसमें कई एनर्जी बार भी शामिल हैं। वेबसाइट के अनुसार 30 गो एनर्जी मिनी बार्स के पैक की कीमत 45 यूरो है। यह राशि भारतीय रुपये में लगभग 3,979 रुपये है। दुनिया भर में कई एथलीट इसका इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें- WTC: कोहली का पोस्ट 'लोगों की धारणा से मुक्त होने के लिए अपने अंदर आलोचना झेलने की क्षमता जगाएं’