
WTC 2025 Final: सोमवार को इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 241 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल की 5वीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ-साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में भी बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस शानदार प्रदर्शन और जीत के बाद इंग्लैंड अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में छठे स्थान पर पहुंच गया है।
इंग्लैंड की यह मौजूदा चक्र में 5वीं जीत है। इंग्लिश टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अब तक कुल 12 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 6 में हार और 1 मैच ड्रॉ रहा है। छठे स्थान पर पहुंचे इंग्लैंड के फिलहाल 31.25 प्रतिशत अंक हैं। अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए अभी से लेकर साल के अंत तक इंग्लिश टीम के पास 10 टेस्ट मैच और शेष हैं।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में भारत 9 मैचों में 68.2 अंकों के साथ नंबर 1 पर है। जबकि 12 मैचों में ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान इंग्लैंड से आगे है, लेकिन इन टीमों के मुकाबले इंग्लैंड ने सबसे अधिक 12 मैच खेले हैं। चैंपियनशिप के फाइनल में वही दो टीमें खेलती हैं, जिनकी जीत प्रतिशत सबसे अधिक होती है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा है।
Published on:
22 Jul 2024 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
