
Yashasvi Jaiswal fastest Fifty in Indian premier league: राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में जायसवाल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया।
इस मैच में जायसवाल ने पहली गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चौके सिक्स की झड़ी लगा दी। इस दौरान 8 चौएक और दो सिक्स की मदद से जायसवाल ने मात्र 13 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया। इसी के साथ उन्होंने केएल राहुल का सालों पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राहुल ने 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहाली में 14 गेंद पर अर्धशतक लगाया था।
इससे पहले जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। युवा बल्लेबाज ने 53 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। यह इस सीजन का तीसरा और उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। इस दौरान जायसवाल ने 62 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेली थी।
बता दें कोलकाता में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं। अय्यर ने 42 गेंद पर 2 चौके और 4 सिक्स की मदद से 57 रनों की पारी खेली है। उनके अलावा युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 16 और कप्तान नितीश राणा ने 22 रन की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके।
Published on:
11 May 2023 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
