
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने टी20 क्रिकेट में 50 या उससे अधिक रन बनाकर भारत के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कराया है। टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है, जब भारत के पहले तीन बल्लेबाजों ने 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। विश्व क्रिकेट में ये कमाल करने वाली टीम इंडिया 5वीं टीम बनी है। वहीं, टेस्ट प्लेइंग नेशन के मामले में भारत दूसरा देश बना है।
ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर इस मैच में भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारतीय टीम ने इस मौके दोनों हाथों से भुनाया। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 77 रन की साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल ने महज 25 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। इसके बाद ईशान किशन ने भी 32 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
ऋतुराज गायकवाड़ 58 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए। इन तीनों शीर्ष बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 235 रन का स्कोर किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 191 ही रन बना सकी।
अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में टॉप-3 बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
1. ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, एडिलेड, 2019
2. बरमूडा बनाम बहामास, कूलिज, 2021
3. कनाडा बनाम पनामा, कूलिज, 2021
4. बेल्जियम बनाम माल्टा, जेंट, 2022
5. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तिरुवनंतपुरम, 2023
Published on:
27 Nov 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
