19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब चहल ने धोनी को कहा माही सर, कैप्टन कूल ने दिया ये जवाब

भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने बताया के धोनी को सर कहा जाना बिलकुल पसंद नहीं है ऐसे में जब उन्होंने धोनी को सर कहा तो धोनी नाराज़ हो गए।

2 min read
Google source verification
dhoni

जब चहले ने धोनी को कहा माही सर, धोनी ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली। भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने हालही में पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक खुलासा किया है। चहल ने स्टार स्पोर्ट्स के एक चाट शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में बताया के जब वे पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुई थे तब भारतीय टीम के कप्तान धोनी थे। उस दौरान उन्होंने धोनी को माही सर बोल दिया ये सुन धोनी नाराज़ हो गए।

धोनी को सर कहा जाना पसंद नहीं
जी हां! चहल ने बताया के धोनी को सर कहा जाना बिलकुल पसंद नहीं है ऐसे में जब उन्होंने धोनी को सर कहा तो धोनी नाराज़ हो गए। दरअसल चहल जब टीम में नए आए थे तो वे हमेशा धोनी को माही सर कहकर बुलाते थे। एक दिन धोनी ने उन्हें बुलाया और समझते हुए कहा के तुम मुझे माही, धोनी, महेंद्र सिंह धोनी या भाई कहकर बुला सकते हो, लेकिन सर मत कहा करो। जिसके बाद चहल ने कभी धोनी को सर नहीं बुलाया।

ये खबर भी पढ़े - CRPF वैन पर हमले से नाराज गंभीर का बयान, अब पत्थरबाजों से बातचीत का समय नहीं

इस आईपीएल में की ताबतोड़ बल्लेबाजी
धोनी भारतीय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और सारे युवा खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। धोनी आईपीएल में अच्छे फॉर्म में थे और उन्होंने इस आईपीएल में तबातोड़ बल्लेबाजी की है। बढ़ती उम्र के साथ धोनी पर बहुत से सवाल खड़े किये जा रहे थे लेकिन इस आईपीएल में धोनी ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाजी की है वो देखने लायक था। धोनी ने इस सीजन में 16 मैचों में 150.66 के स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए हैं। इस साल धोनी ने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। बता दें ये पहला आईपीएल सीजन है जब धोनी ने तीन अर्धशतक लगाए हैं। इतना ही नहीं धोनी ने बेहतरीन कप्तानी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल बाद शानदार वापसी कराई और उन्हें आईपीएल का तीसरा ख़िताब जिताया।