30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yuvraj Singh ने शेयर की जवानी के दिनों की तस्‍वीर, Sourav Ganguly ने बताया कब की है

साल 2002 में ही Team India ने इंग्लैंड में Natwest Trophy जीती थी। इसके बाद लॉर्ड्स की बालकनी से सौरव गांगुली ने अपना शर्ट उतार कर लहराया था।

2 min read
Google source verification
yuvraj posted photo on 2002 natwest trophy

yuvraj posted photo on 2002 natwest trophy

नई दिल्‍ली : टीम इंडिया के के पूर्व स्टार हरफनमौला युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंस्‍टाग्राम पर टीम इंडिया (Team India) की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag), दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), मध्यक्रम के स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण (VVS Laxman) और चीते सी फुर्ती के लिए पहचाने जाने वाले मोहम्‍मद कैफ (Mohammad Kaif) नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए युवराज ने लिखा- जवानी के दिन।

गांगुली ने प्रशंसकों को बताया कब की है तस्वीर

युवराज की पोस्ट की तस्वीर में भले मौजूदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और टीम इंडिया पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर पूछ रहे प्रशंसकों को बताया कि यह कब की तस्वीर है। उन्होंने लिखा- 'ओह यंगी, यह इंग्लैंड के 2002 वाले दौरे की तरह लग रही है। क्या शानदार दौरा था।

अजीबो-गरीब है Gary Kirsten के Team India के कोच बनने की कहानी, सिर्फ सात मिनट लगे थे

इसी दौरे पर भारत ने जीती थी नैटवेस्ट ट्रॉफी

साल 2002 में ही भारत ने इंग्लैंड में नैटवेस्ट ट्रॉफी (Natwest Trophy) जीती थी। इस ट्रॉफी का फाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया था। तब टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे। यह वही मैच था, जब युवराज और कैफ की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने हारी हुई बाजी जीती थी और फाइनल में जीत के बाद सौरव गांगुली ने अपनी जर्सी उतार दी थी। इस दौरे की याद आज भी सारे क्रिकेट प्रशंसकों को है।

गांगुली हमेशा युवाओं के समर्थन में खड़े रहते थे

सौरव गांगुली ने कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया में कई युवाओं को मौका दिलवाया था। वह हमेशा इनका समर्थन करते थे। उनकी कप्तानी में ही युवराज सिंह, हरभजन सिंह, मोहम्‍मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग जैसे युवाओं की टीम इंडिया में एंट्री हुई, जो बाद में चलकर भारत के लिए मैच विजेता साबित हुए।

Tendulkar का पैड ठीक करने वाले भास्करन मोची की मदद को आगे आए Irfan Pathan, Dhoni के हैं दोस्त

युवराज ने पिछले साल ही लिया संन्यास

युवराज सिंह पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। जब उन्हें यह लग गया कि टीम इंडिया में उनकी वापसी संभव नहीं है, तब उन्होंने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। युवराज ने भारत को 2007 टी-20 विश्व कप (T20 World cup 2007) और 2011 एकदिवसीय विश्व कप (ODI World cup 2011) में टीम इंडिया को विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था। 2007 टी-20 विश्व कप में स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के खिलाफ उनकी छह गेंद पर लगाए गए छह छक्के आज भी प्रशंसकों को याद हैं।

युवराज ने टीम इंडिया की तरफ से 40 टेस्‍ट, 304 वनडे और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उन्‍होंने 11 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और कुल 148 विकेट लिए हैं।