25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवराज सिंह बने पिता, हेजल कीच ने दिया बेटे को जन्म

युवराज सिंह पिता बन गए हैं। हेजल कीच और खुद युवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। वहीं युवराज सिंह ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए फैंस से खास अपील भी की है। युवराज और हेजल की शादी को 5 साल हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Jan 26, 2022

Yuvraj Singh becomes father wife Hazel Keech blessed with baby boy

Yuvraj Singh

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पिता बन गए हैं। युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने घर में नन्हें बच्चे के आगमन पर खुशी जताते हुए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे सभी फैंस, परिवार और दोस्तों।हमें आप लोगों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ईश्वर ने हमें एक बेटा दिया है। हम ईश्वर का उनके इस आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा करते हैं और आप लोगों से आग्रह करते हैं कि हमारी प्राइवेसी बनाए रखें क्योंकि अभी हम नन्हें बच्चे का इस दुनिया में स्वागत कर रहे हैं।'

वहीं हेजल कीच ने भी अपने पोस्ट में वही बाते लिखीं जो युवराज सिंह ने लिखी। युवराज सिंह ने हेजल कीच से 30 नवम्बर 2016 को शादी की थी। इससे पहले युवराज सिंह ने लंबे समय तक हेजल को डेट किया था। द कपिल शर्मा शो मे युवराज ने बताया था कि हेजल को प्रपोज करने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था क्योंकि हेजल क्रिकेट से अनजान थीं।

युवराज सिंह ने बताया कि पहली बार डेट पर आने से पहले भी उन्हें हेजल ने काफी टाला था जिसके बाद उन्होंने यह फैसला कर लिया था कि वो शादी करेंगे तो हेजल से ही। युवराज सिंह का इंटरनेशल करियर काफी शानदार रहा है टी-20 विश्वकप 2007 और 50 ओवर विश्वकप 2011 में जो टीम इंडिया को जीत मिली उसमें युवराज सिंह का ही सबसे बड़ा योगदान था।
यह भी पढ़ें: Vamika की फोटो वायरल होने पर बोले विराट कोहली

युवराज सिंह के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने का भी रिकॉर्ड है। वहीं अगर हम बात हेजल कीच की करें तो इससे पहले उन्हें कई बॉलीवुड और अन्य भाषाओं की फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा जा चुका है। हेजल कीच सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड में भी नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली 1 इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाते हैं इतने करोड़