25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा’, युवराज सिंह हुए इमोशनल; विराट कोहली को दिया स्पेशल गिफ्ट

Yuvraj Singh ने अपने दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए भावुक मैसेज पोस्ट किया है। इसके साथ ही युवराज सिंह ने विराट को स्पेशल गिफ्ट भी दिया है जिसकी तस्वीर खुद उन्होंने शेयर की है।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Feb 22, 2022

Yuvraj Singh heartfelt note for Virat Kohli

Yuvraj Singh and Virat Kohli

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बेहद करीब हैं। विराट कोहली को कई मौकों पर यह कहते हुए सुना जा चुका है कि युवी टीम इंडिया में उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं। युवराज सिंह भी विराट कोहली को काफी मानते हैं। इस बीच युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ ही युवराज सिंह ने विराट कोहली के लिए एक स्पेशल गिफ्ट और इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है। युवराज सिंह ने लिखा है कि विराट कोहली भले ही दुनिया के लिए किंग कोहली हों लेकिन उनके लिए वो हमेशा ही चीकू रहेंगे।

युवराज सिंह ने विराट कोहली को स्पेशल गिफ्ट 'गोल्डन शूज़' देते हुए एक प्यारा सा मैसेज शेयर करते हुए लिखा, 'विराट, मैंने आपको एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है। नेट्स में उस युवा लड़के से, जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, अब आप खुद एक नई पीढ़ी का नेतृत्व करने वाले लीजेंड हैं।'
यह भी पढ़ें: 'मेरे माता-पिता के ऐसे संस्कार नहीं हैं', साहा ने इस कारण नहीं बताया पत्रकार का नाम


युवराज सिंह ने आगे लिखा, 'मैदान पर आपका अनुशासन और जुनून और खेल के प्रति समर्पण इस देश के हर युवा बच्चे को बल्ला उठाने और एक दिन नीली जर्सी पहनने का सपना देखने के लिए प्रेरित करता है। आपने हर साल अपने क्रिकेट के स्तर को ऊंचा किया है और इस अद्भुत खेल में पहले से ही इतना कुछ हासिल कर लिया है कि यह मुझे और भी उत्साहित करता है कि आप अपने करियर में इस नए अध्याय को शुरू करें। आप एक महान कप्तान और एक शानदार नेता रहे हैं। मुझे आपके कई और प्रसिद्ध रन चेज़ की उम्मीद है।'


युवराज सिंह ने लिखा, 'मुझे खुशी है कि मैंने आपके साथ एक टीम के साथी और उससे भी ज्यादा एक दोस्त के रूप में एक बंधन साझा किया है। रन बनाना, लोगों की टांग खींचना, चीट मील खाना, पंजाबी गानों पर ठुमके लगाना और कप जीतना, हमने यह सब एक साथ किया है। मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली।अपने अंदर की आग को हमेशा जलने दो। आप एक सुपरस्टार हैं। आपके लिए एक खास गोल्डन बूट। देश को गौरवान्वित करते रहो।'
यह भी पढ़ें: श्रीराम ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार, ताक पर रखी लाखों की नौकरी