
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने पिछले साल 22 दिसंबर को शादी रचाई थी। 22 जनवरी को इस कपल की शादी को एक महीना पूरा (marriage anniversary) हो गया है। इस खास मौके पर चहल (Chahal) ने धनश्री (Dhanashree) के लिए एक क्यूट वीडियो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा। चहल ने लिखा, ‘धनश्री मुझे तुम पर गर्व है। हैप्पी एनिवर्सरी वाइफी।‘
चहल और धनश्री की शादी को पूरा हुआ एक महीना
युजवेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आजकल लोग मुझे ज्यादातर ये ही पूछते है कि मेरी शादीशुदा जिंदगी कैसी चल रही है। जब से हमारी शादी हुई है हम दोनों अलग रह रहे है क्योंकि मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं और वो कंटेंट बना रही हैं और आपका मनोरंजन करने के लिए दिल खोलकर डांस कर रही हैं। शादी एक समझ, इज्जत, समझौता और प्यार के बारे में होती हैं।‘
चहल ने लिखा इमोशनल मैसेज
चहल ने लिखा, ‘मैं खुश हूं कि इस 1 महीने की शादी में हम दोनों ने ऊपर बताए गए चार पेड़ों के फलों को चख लिया है और इससे हमारे संबंध गोंद की भी मजबूत बन गए हैं जिसमें एक दूसरे के लिए जगह और विश्वास हैं। हम दोनों एक दूसरे को और अपने परिवार के सदस्यों को खुशी नहीं दे रहे हैंए लेकिन हम अपने टैलेंट से दोस्तों को और अपने देश को खुश करने के लिए काम कर रहे हैं।‘
अपने प्यार से मिलने का कर रहा हूं इंतजार
चहल ने लिखा, ‘इस एक महीने की एनिवर्सरी को हम अपना काम करके। एक दूसरे को ज्यादा समझकर और एक दूसरे को गौरवान्वित कर मना रहे हैं। अपने प्यार से जल्द मिलने का इंतजार कर रहा हूं। धनश्री मुझे तुम पर गर्व है। हैप्पी एनिवर्सरी वाइफी‘
शेयर किया एक क्यूट वीडियो
चहल ने धनश्री के लिए एक क्यूट सा वीडियो शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा,। शेयर किए गए वीडियो में यह कपल मस्ती करता नजर आ रहा है। इन दोनों की केमिस्ट्री को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इस समय चहल हरियाणा टीम की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं।
Updated on:
22 Jan 2021 09:53 pm
Published on:
22 Jan 2021 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
