6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, धोनी बटलर समेत इन खिलाड़ियों की चैट हुई लीक

भारतीय दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी राजस्थान रॉयल्स ने ट्विटर पर पोस्ट कर दी है। इसमें युजवेंद्र चहल और अन्य खिलाड़ियों की चैट लीक होती हुई दिख रही है।

2 min read
Google source verification
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर और दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। इसमें सबसे मजेदार बात यह है कि हैक करने वाले व्यक्ति ने खुद ट्विटर पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। परेशान मत होइए, युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट राजस्थान रॉयल्स के एडमिन ने किया है और इस संबंध में राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर की गई है। जिसमें चहल के पर्सनल चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इसमें चहल की अन्य खिलाड़ियों के साथ चैट हिस्ट्री दिख रही है। बता दें कि आईपीएल में युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ही खेलते हैं और IPL 2022 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी

धोनी समेत इन खिलाड़ियों की चैट हुई लीक

राजस्थान रॉयल्स ने ट्विटर पर जो पोस्ट शेयर की है उसमें युजवेंद्र चहल की पर्सनल चैट हिस्ट्री के कुछ मैसेज दिखाई दे रहे हैं। इसमें चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने लिखा है 'आप आ गए वापस वीडियो में' संजू सैमसन के नाम के आगे टाइपिंग लिखा हुआ नजर आ रहा है।

एमएस धोनी ने चहल को लिखा है 'बहुत बढ़िया चहल' इसके अलावा जोस बटलर ने लिखा है 'ऑरेंज कैप वापस कर दो' इसके अलावा इंडियन क्रिकेट टीम ने चहल को एक पोस्ट में टैग किया गया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मैसेज है कि 'अकाउंट डिलीट कर दें'

यह भी पढ़ें : एशिया कप 2022 का शेड्यूल हुआ रिलीज, इस दिन खेलेंगे भारत और पाकिस्तान

बता दें कि यह अकाउंट हैक युजवेंद्र चहल की एक हरकत के बदले में किया गया है। कुछ दिनों पहले यजुवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के एडमिन का अकाउंट हैक कर साथी खिलाड़ियों से खूब मजे लिए थे और मैसेज किए थे। लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स के एडमिन ने युजी का अकाउंट हैक कर हिसाब बराबर कर लिया है। इस पर यूज़वेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स को जवाब देते हुए लिखा है 'कभी घी के चाटे खाए हैं एडमिन'

यह भी पढ़ें : चाय वाले के बेटे संकेत महादेव ने भारत को दिलाया कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला पदक


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग