29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PBKS के इस दिग्गज ने अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड, अलग – अलग टीमों के साथ हारे हैं तीन फ़ाइनल

IPL 2025 का खिताब RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ टीम ने 18 साल का सूखा खत्म किया। वहीं युजवेंद्र चहल ने तीसरी बार फाइनल हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बना डाला।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jun 04, 2025

Yuzvendra Chahal

RCB ने फ़ाइनल मुक़ाबले में PBKS को छह रन से हरा IPL 2025 का खिताब जीता। (Photo - IPL Official site)

RCB vs PBKS Final, Indian Premier league 2025: इंडियन प्रीमियर लीफ (IPL) 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम कर लिया है। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह रन से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ आरसीबी का 18 साल का खिताब का सूखा खत्म हुआ है।

IPL फाइनल हारने का अनचाहा रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम

पंजाब किंग्स के खिलाफ इस हार से बेहद नाराज़ होंगे। लेकिन इन खिलाड़ियों में एक ऐसा भी है जिसे तीसरी बार फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं वह आईपीएल इतिहास का पहला खिलाड़ी है, जिसने तीन अलग-अलग टीमों के साथ फाइनल गंवाया है। यह और कोई नहीं टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं।

चहल के फ़ाइनल हारने का रिकॉर्ड -

युजवेंद्र चहल पहली बार 2016 में आरसीबी के लिए फ़ाइनल हारे थे। तब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें फ़ाइनल में आठ विकेट से हराया था। दूसरी बार चहल 2022 में फ़ाइनल हारे। तब वे राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा थे। 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम को गुजरात टाइटन्स (GT) ने 7 विकेट से हराया था। वहीं तीसरा फ़ाइनल चहल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए इस सीजन में हारे हैं।

मैच का हाल और आईपीएल के अब तक के विजेता

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 184 रन ही बना सकी। आरसीबी आईपीएल चैंपियन बनने वाली आठवीं टीम है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चैंपियन बन चुकी हैं।