
धनश्री वर्मा ने की चहल से अलग होने की जिद! तो बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री की शरण में पहुंचे युजवेंद्र।
Yuzvendra Chahal Meets Dhirendra Shastri : भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के जीवन में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। एक तरफ जहां उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से अलगाव की अफवाह लगातार उड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ एशिया कप 2023 के लिए उनका टीम इंडिया में चयन नहीं किया गया। एशिया कप के लिए चयन नहीं होने पर चहल ने बयान भी दिया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल का बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया है। कोई कह रहा है कि वह अपने रिश्ते को बचाने के लिए धीरेंद्र शास्त्री की शरण में गए हैं तो कोई कह रहा है कि वह वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होने की मन्नत लेकर पहुंचे हैं।
दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री आज कल राजस्थान के सीकर में कथा कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की है। बागेश्वर धाम के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इसका वीडियो भी शेयर किया गया है। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात पर बोले चहल
वायरल वीडियो में युजवेंद्र चहल कह रहे हैं कि उनको धीरेंद्र शास्त्री से मिलकर अच्छा महसूस हो रहा है। उन्हें लगता है कि वह शास्त्री को लंबे समय से जानते हैं। हालांकि इससे पहले उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार को सिर्फ टीवी पर देखा था। अब सामने देखकर बहुत ही आनंद आ रहा है। वे सबका भला चाहते हैं। जिस तरह से वह भक्तों को खुशियां दे रहे हैं, ऐसे ही हमेशा देते रहें।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश की सुपर-4 में एंट्री, श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ीं, जानें अन्य टीमों का हाल
कुलदीप यादव ने भी की थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने भी तब बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की थी। जब वह भारतीय टीम से बाहर थे। हालांकि अब वह भारत के लिए एशिया कप 2023 में खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भारत-नेपाल का मैच भी बारिश से धुला तो क्या सुपर-4 में पहुंच सकेगी टीम इंडिया
Published on:
04 Sept 2023 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
