
Yuzvendra chahal
South Africa Tour of India 2022: पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के टीम भारत के दौरे पर है। इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां मेहमान टीम ने मेजबान टीम को 7 विकेट से रौंद डाला। इस मैच में भारत की तरफ से पहली बार पहली बार कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने एक बड़ा ही अजीब फैसला लिया। उन्होंने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल से मात्र दो ही ओवर डलवाए। पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यों किया लेकिन चहल के आंकड़े कटक के बारामती स्टेडियम में शानदार हैं।
चहल कर सकते हैं कमाल -
जब 200 से ज्यादा स्कोर करने के बाद पहली बार भारतीय टीम मुकाबला हार गई। तो कहीं ना कहीं गेंदबाजी में सोच विचार करने की जरूरत है। हालांकि अब टीम इंडिया कटक में रविवार को पलटवार करने के इरादे से उतरेगी। यहां युजवेंद्र चहल की फिरकी चलने की उम्मीद है। ऐसे में नए नवेले कप्तान पंत के लिए चहल तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें - IND vs SA 2nd T20: साउथ अफ्रीका को हराने में ये 3 खिलाड़ी करेंगे भारत की मदद
गौरतलब है कि पहले टी-20 मुकाबले में कप्तान ऋषभ पंत ने चहल से मात्र दो ही ओवर कर आए थे। वहीं कटक के इस मैदान की बात करें तो चहल ने यहां एकमात्र टी-20 मुकाबला साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मैच में 31 वर्षीय स्पिनर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में 3 विकेट चटकाए थे। बता दें कि इस मैच में वह 'मैन ऑफ द मैच' भी बने थे। इसके अलावा इस मैदान पर यह प्रदर्शन किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अगर चहल ऐसे ही प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहते हैं तो भारत को मैच में जीतने में वह योगदान दे सकेंगे।
ये भी पढ़ें - अर्शदीप या उमरान किसे मिलेगा मौका, दूसरे T20 मुकाबले में हों सकते हैं ये बदलाव, कुछ ऐसी दिखेगी Team India
Published on:
11 Jun 2022 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
