10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ZIM vs SA: डेब्यू टेस्ट में लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने वो कर दिखाया, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई नहीं कर पाया

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस शनिवार को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अर्द्धशतक ठोकने वाले सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर बना गए हैं।

2 min read
Google source verification
Lhuan-dre Pretorius

Lhuan-dre Pretorius (Photo Credit- Proteas Men @X)

ZIM vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ बीच दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को मेजबान जिम्बाब्वे से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। केशव महाराज की कप्तानी में खेल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। उसने 22.3 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका ने शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज 55 रन पर आउट हो गए थे।

ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे दो युवा खिलाड़ियों लुआन-डे-प्रीटोरियस और डेवाल्ड ब्रेविस ने कमाल का प्रदर्शन कर ना सिर्फ टीम को संकट से उबारा, बल्कि मजबूती भी प्रदान की। हालांकि डेवाल्ड ब्रेविस अर्द्धशतक ठोकने के बाद पवेलियन लौट गए। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के संग 51 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट 150 के टीम स्कोर पर गिरा। हालांकि 84 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के संग 82 रन बनाकर टिके हुए थे। वहीं उनका साथ काइल वेरेने दे रहे थे।

यह भी पढ़ें- इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी में सचिन तेंदुलकर का अहम रोल, बताया-कैसे 8 महीने बाद मिली भारतीय जर्सी

61 साल पूराना रिकॉर्ड तोड़ा

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस शनिवार को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान अर्द्धशतक ठोक सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर बना गए हैं। 19 वर्ष और 93 दिन की उम्र में अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे लुआन-ड्रे प्रीटोरियस पहले दिन के दूसरे सत्र में 53वीं गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया।

इस अर्द्धशतकीय पारी के साथ ही लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 61 साल पुराना ग्रीम पोलक का रिकार्ड तोड़ दिया। इससे पहले ग्रीम पोलाक 1964 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्द्धशतक ठोकने वाले युवा खिलाड़ी थे, जिन्होंने 19 वर्ष और 317 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।

टेस्ट में अर्द्धशतक ठोकने वाले सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (19 वर्ष, 93 दिन) vs जिम्बाब्वे, 2025
ग्रीम पोलाक (19 वर्ष, 317 दिन) vs ऑस्ट्रेलिया, 1964
जिमी ब्लेंकनबर्ग (20 वर्ष, 1 दिन) vs इंग्लैंड, 1914
टप्पी ओवेन-स्मिथ (20 वर्ष, 131 दिन) vs इंग्लैंड, 1929
ब्रूस मिशेल (20 वर्ष, 158 दिन) vs इंग्लैंड, 1929

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज की बढ़ेगी मुश्किल, दूसरे टेस्ट में धुरंधर बल्लेबाज की ऑस्ट्रेलियाई टीम में होने जा रही वापसी