ZIM vs SA 2nd Test: जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है।
ZIM vs SA 2nd Test: जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 328 से जीत चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन पहली पारी में 5 विकेट पर 626 रन का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी। इस मुकाबले में कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और तिहरा शतक ठोका। इस तरह वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर बन गए।
हालांकि इस मुकाबले में कप्तान वियान मुल्डर के पास टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका था, जिसे ब्रायन लारा ने 12 अप्रैल 2004 को वेस्टइंडीज के सेंट जॉन्स में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। लेकिन कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के बाद पारी घोषित कर दी। जिस समय दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने पारी घोषित की, उस वक्त वह 334 गेंद में 49 चौके और 4 गगनुचंबी छक्के संग 367 रन बनाकर नाबाद थे।
दक्षिण अफ्रीका ने अपने से कमजोर जिम्बाब्वे की टीम के सामने दूसरे दिन ही विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका ऐसे में दबाव में आई मेजबान जिम्बाब्वे को जल्द से जल्द आउट कर फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर करना चाहेगी, ताकि उसे बल्लेबाजी के लिए दूसरी इनिंग नहीं खेलनी पड़े, वह भी तब जब तीन दिन मैच में शेष हैं। वहीं जिम्बाब्वे ने समाचार लिखे जाने तक पहली पारी में 8.3 ओवर में 18 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
ब्रायन लारा (582 गेंदों पर 400* रन) - वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड - (सेंट जॉन्स, 2004)
मैथ्यू हेडन (437 गेंदों पर 380 रन) - ऑस्ट्रेलिया vs जिम्बाब्वे (पर्थ, 2003)
ब्रायन लारा (538 गेंदों पर 375 रन) - वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड (सेंट जॉन्स, 1994)
महेला जयवर्धने (572 गेंदों पर 374 रन) - श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका (कोलंबो, 2006)
वियान मुल्डर (334 गेंदों पर 367*) - दक्षिण अफ्रीका vs जिम्बाब्वे (बुलावायो, 2025)