Asian Para Archery Championships: चीन के बीजिंग में आयोजित एशियन पैरा आर्चरी चैंपियनशिप में रविवार को पैरालंपिक चैंपियन हरविंदर सिंह ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को पदक दिलाया। उन्होंने पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा के फाइनल में थाईलैंड के हनरेउचाई नेत्सिरी को 7-1 (28-24, 30-28, 26-26, 30-28) से हराकर गोल्ड जीता। हालांकि इस प्रतियोगिता में हरविंदर सिंह का यह दूसरा स्वर्ण पदक है।
इससे पहले रिकर्व ओपन मिश्रित टीम फाइनल में भारत के हरविंदर सिंह और भावना ने चीन के जिहान गाओ और जुन गान को 5-4 (14-8) से हराया और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था। भारत को एक और स्वर्ण पदक कंपाउंड महिला टीम स्पर्धा में मिला, जहां शीतल देवी और ज्योति ने चीन की लू झांग और जिंग झाओ को 148-143 से हराया।
वहीं ज्योति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया की टेओडोरा ऑडी अयुडिया फेरेली को कंपाउंड ओपन में मात दी और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। हालांकि, राकेश कुमार को कंपाउंड पुरुष ओपन कांस्य पदक मैच में निराशा हाथ लगी। उन्हें चीन के झांग यिचेंग से 149-143 से हार का सामना करना पड़ा।
हरियाणा के कैथल में 25 फरवरी 1991 को जन्मे हरविंदर सिंह ने पेरिस 2024 पैरालंपिक में तीरंदाजी में पहले स्वर्ण पदक विजेता बनकर इतिहास रचा था। उन्होंने उस वक्त पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में हरविंदर ने फाइनल में पोलैंड के लुकास सिसजेक को 6-0 (28-24, 28-27, 29-25) से हराया था।
एशियन पैरा आर्चरी चैंपियनशिप में भारत तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर रहते प्रतियोगिता का समापन किया, जबकि 10 स्वर्ण, 4 रजत और तीन कांस्य पदक के साथ टॉप पर रहा।
Published on:
06 Jul 2025 07:57 pm