Zimbabwe vs South Africa Test 2025: वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका को अचानक अपना कप्तान बदलना पड़ा है। जिम्बाब्वे दौरे से नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की शुरुआत करने जा रही प्रोटियाज टीम की कमान अब केशव महाराज संभालेंगे। महाराज भी उस टीम का हिस्सा थे, जिसने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था। ऐसा करने वाली साउथ अफ्रीका दुनिया की सिर्फ तीसरी टीम बनी। हालांकि नए साइकल की शुरुआत में चैंपियन बनाने वाले कप्तान टेम्बा बवुमा टीम को साथ नहीं होंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे दौरे के लिए केशव महाराज को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की।
साउथ अफ्रीका के रेगुलर कप्तान टेम्बा बवुमा को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को अपनी चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए आगे स्कैन से गुजरना होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम में मार्को यानसन, एडेन मार्करम, कगिसो रबाडा, रायन रिकल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स भी नहीं हैं, जिन्हें सीरीज के लिए आराम दिया गया है। 2 मैचों की सीरीज के लिए टीम में पांच अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, लेसेगो सेनोक्वाने, कोडी यूसुफ, डेवाल्ड ब्रेविस और प्रेनेलन सुब्रायन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। हालांकि टेम्बा बवुमा की जगह टीम में किस बल्लेबाज को शामिल किया जाएगा, इसकी घोषणा नहीं की गई है। सीरीज का पहला टेस्ट 28 जून से खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 6 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो दोनों मैचों की मेजबानी करेगा। दक्षिण अफ़्रीका टीम 24 जून को बुलावायो के लिए रवाना होगी।
केशव महाराज (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरज़ी, ज़ुबैर हम्ज़ा, क्वेना मफ़ाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी (दूसरा टेस्ट), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल वेरिन और कोडी यूसुफ।
Published on:
20 Jun 2025 05:48 pm