29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध परिस्थितियों में दो परिवारों के 11 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

कर्नाटक के कोप्पल में एक ही परिवार के 6 सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। जबकि दूसरे मामले में जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक ही परिवार के पांच सदस्य संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए।

2 min read
Google source verification
कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध परिस्थितियों में दो परिवारों के 11 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध परिस्थितियों में दो परिवारों के 11 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

नई दिल्ली। दो अलग-अलग जगहों में दो अलग-अलग परिवारों के 11 सदस्यों की मौत से हड़कंप मच गया है। दरअसल कर्नाटक के कोप्पल में एक ही परिवार के 6 सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। जबकि दूसरे मामले में जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक ही परिवार के पांच सदस्य संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए। अब स्थानीय पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

कर्नाटक में जहर खाकर आत्महत्या करने का शक

आपको बता दें कि कर्नाटक में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत से इलाके में सनसनी मच गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को शक है कि जहर खाकर आत्महत्या की गई है। पुलिस ने मृतकों की पहचान 42 वर्षीय शेखरिया बीडनल, उनकी पत्नी जयम्मा (39), और उनकी चार बेटियों - बसम्मा (23), गौराम्मा (20), सावित्री (18) और पार्वती (16) के रुप में की है। इसमें से दो बसम्मा और गौरम्मा की शादी हो चुकी है। शुरआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि बीडनल ने पहले अपनी पत्नी और चार बेटियों को जहर दिया उसके बाद खुद पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को स्थानीय मीडिया और पड़ोसियों से कुछ जानकारी मिली है, जिसके मुताबिक शेखरिया की फसल इस वर्ष खराब हो गई थी। इससे वह काफी परेशान रहता था। बैंकों से काफी ऋण ले रखा था। इसके कारण वह मानसिक तौर पर परेशान हो गया था। संभवतः इसलिए इसतरह का कदम उठाया हो। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है।

पति की हुई मौत तो पत्नी ने भी तोड़ दी सांसों की डोर, एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

श्रीनगर में दम घुटने से हुई मौत

बता दें कि एक अन्य मामले में जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोग रहस्यमयी हालत में मृत पाए गाए। पड़ोसियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। इस के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद बताया कि मरने वालों में दो महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चे हैं। आगे यह भी बताया कि यह परिवार कुपवाड़ा का रहने वाला है, लेकिन बेमिना में किराए पर रह रहा था। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्य का पता चल सकेगा। हालांकि यह कयास लगाया जा रहा है कि सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुआ है।

Read the Latest Crime news in hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Crime samachar पत्रिका डॉट कॉम पर.