
Crime news . बालोद जिले में लगातार हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दो दिनों में जिले में हत्या के दो मामले सामने आए हैं। इस साल हत्या के 16 मामले सामने आए हैं। अधिकतर हत्या के मामले पत्नी पर चरित्र शंका एवं शराब के नशे में अंजाम दिए गए हैं।
हत्या के मामले में लगभग सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन बढ़ते अपराधों ने पुलिस विभाग को भी चिंता में डाल दिया है। पुलिस लगातार गांव, हाटबाजारों में जाकर साइबर अपराध व अन्य अपराधों से बचने जानकारी देती है। इसके बाद भी हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें :
बीते साल की बात करें तो हत्या के 13 मामले सामने आए थे। इस साल हत्या के 16 मामले सामने आ चुके हैं। बीते साल की तुलना में इस साल तीन मामले अधिक हैं।
यह भी पढ़ें :
माह - हत्या के मामले
जनवरी - 2
फरवरी - 0
मार्च - 2
अप्रैल - 3
मई - 2
जून -0
जुलाई -1
अगस्त - 2
सितंबर - 0
अक्टूबर - 0
नवंबर - 2
17 जनवरी 2023 को जिले के ग्राम खेरथा बाजार में पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए हाथ पैर बांध कर गला दबाकर हत्या कर दी। 11 जुलाई 2023 को जिले के ग्राम देवी नवागांव में भी एक व्यक्ति ने चरित्र शंका पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 11 अक्टूबर 2024 को जिले के ग्राम चिटोद में भी पति ने पत्नी की हत्या चरित्र शंका को लेकर कर दी थी।
बालोद एएसपी अशोक कुमार जोशी ने कहा कि हत्या के जितने भी मामले सामने आए हैं, उन मामलों में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हर्राठेमा में महिला की हत्या हुई थी, उसके पति को भी गिरफ्तार कर लिया है।
संबंधित विषय:
Published on:
04 Nov 2024 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
