
नई दिल्ली। एक ओर जहां बिहार में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी की खुशियां मनाई जा रही थी। वहीं वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे राजद नेताओं समेत चार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना अररिया स्थित एनएच-57 पर पोठिया ब्रिज के पास रविवार सुबह हुई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मरने वालों की पहचान राजद जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम, पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी के पुत्र इकरामुद्दीन व दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष पप्पू के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक गाड़ी के ड्राइवर की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे का शिकार सभी लोग किशनगंज के रहने वाले थे।
हादसे के कारण नहीं स्पष्ट
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना रविवार सुबह की है। माना जा रहा है कि तेज गति पर आ रही कार के चालक को नींद आने के कारण ऐस हुआ होगा। सभी लोग राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फारबिसगंज पुलिस ने मामले में जांच शुरू की, लेकिन हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। हादसे में स्कॉर्पियों कार बिल्कुल नष्ट हो गई। आसपास के लोगों के अनुसार कार तेज स्पीड़ पर थी, तभी अचानक वह दूसरी लेन में आकर पलट गई। जबकि कुछ लोग दुर्घटना की वजह कार को ट्रक से टकराना बता रहे हैं।
ऐसे हुई पहचान
वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की तलााशी के बाद उनके नाम पते का पता लगाने का प्रयास किया। जिसके बाद गाड़ी और मृतकों की जेब से निकले कागजात के आधार पर उनकी शिनाख्त हो सकी। पहचान होने के बाद उनके परिजनों से संपर्क साध कर उनको घटना की जानकारी दी गई।
Published on:
13 May 2018 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
