
lalu prasad and family
(पटना): बहू ऐश्वर्या राय के लालू परिवार में कदम रखने से पहले ही घर में खुशियां गुलजार होने लगी हैं। इससे लालू परिवार बहुत ही शुभ मानकर बेहद खुश है। लालू यादव ने भी ऐश्वर्या को फोन कर इसके लिए प्रसन्नता व्यक्त की थी। आज तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी होने वाली है इससे पहले ही लालू प्रसाद यादव के परिवार एक ऐसी बड़ी खुशी मिली है जिससे पूरा परिवार खुशी से झुम उठा है।
शादी के दिन मिली यह बड़ी खुशी
शनिवार को यह खुशी तब और बढ़ गयी जब राबड़ी देवी को बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दे दी गयी। कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। राबड़ी देवी को तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी के दिन शनिवार को ही इसकी सूचना मिली। इसे बेहद शुभ मानते हुए परिवार ने होने वाली बहू ऐश्वर्या की सुलक्षणा खाते में जोड़ दिया।
इससे पहले भी कई खुशियां गई बहु ऐश्वर्या के खाते में
यह पहली बार नहीं है जब लालू के परिवार में आने वाली किसी भी खुशी को नई बहु ऐश्वर्या से जोड़ कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि लालू यादव शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट से छह हफ्ते की अंतरिम जमानत मिली थी और इसी के साथ तेजस्वी यादव को अदालत से टिप्पणियों के लिए कार्रवाई मुक्त किया गया था । इन दोनों ही बातों ने लालू व उनके परिवार को खुशियों से भर दिया। इन सभी घोषणाओं के बाद लालू बहुत खुश हुए और इसे होने वाली सुलक्षणा बहू के खाते में डालकर उसे फोन पर बधाई दी थी। लालू ने कहा कि घर में तुम्हारे पांव पड़ने से पहले ही खुशियां घर आने लगी हैं।
Published on:
12 May 2018 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
