
शिर्डी मंदिर के पुजारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, गलत तरीके से छूने का आरोप
नई दिल्ली। शिर्डी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट(एसएसएसटी) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यहां ट्रस्ट की ओर से संचालित साईबाबा मंदिर के प्रमुख पुजारी के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि जब वह मंदिर में पूजा करने आई थी तो पुजारी उसके काफी करीब आ गया और उसको गलत तरीके से छूने का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायर पर शिर्डी पुलिस ने पुजारी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है। शिर्डी पुलिस थाना प्रभारी बी.एफ. माघाडे ने बताया कि यह शिकायत मंदिर परिसर के प्रभारी राजेंद्र जगताप के विरुद्ध समीप के रहाटे गांव की सुमन आर. वाबाले ने दर्ज कराई है।
शिकायत के बाद से आरोपी जगताप फरार
माघाडे ने कहा कि शिकायत के बाद से आरोपी जगताप फरार है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश कर रही है। जब एसएसएसटी के प्रवक्ता से इस बाबत संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।पीड़िता की शिकायत के अनुसार, वह गुरुवार देर रात अपने कुछ दोस्तों के साथ साईबाबा मंदिर गई थी और मंदिर के अंदर प्रार्थना कर रही थी।
जगताप कथित रूप से उसके काफी करीब आ गया
मघाडे के अनुसार कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि रात करीब 8.30 बजे जगताप कथित रूप से उसके काफी करीब आ गया और फिर आपत्तिजनक तरीके से उसे पकड़ लिया, गाली दी और मंदिर परिसर से बाहर धकेल दिया। इसके साथ ही जगताप ने पीड़िता को दोबारा फिर कभी मंदिर परिसर नहीं आने की धमकी भी दी। वंदना सोनुने की अगुवाई में पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है, वहीं जगताप गुरुवार रात से ही शिर्डी से फरार है।
Published on:
16 Nov 2018 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
