30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिर्डी मंदिर के पुजारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, गलत तरीके से छूने का आरोप

शिर्डी पुलिस ने शिर्डी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट(एसएसएसटी) द्वारा संचालित साईबाबा मंदिर के प्रमुख के खिलाफ एक श्रद्धालु की ओर से छेड़छाड़ की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 16, 2018

news

शिर्डी मंदिर के पुजारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, गलत तरीके से छूने का आरोप

नई दिल्ली। शिर्डी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट(एसएसएसटी) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यहां ट्रस्ट की ओर से संचालित साईबाबा मंदिर के प्रमुख पुजारी के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि जब वह मंदिर में पूजा करने आई थी तो पुजारी उसके काफी करीब आ गया और उसको गलत तरीके से छूने का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायर पर शिर्डी पुलिस ने पुजारी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है। शिर्डी पुलिस थाना प्रभारी बी.एफ. माघाडे ने बताया कि यह शिकायत मंदिर परिसर के प्रभारी राजेंद्र जगताप के विरुद्ध समीप के रहाटे गांव की सुमन आर. वाबाले ने दर्ज कराई है।

दिल्ली में अब सरकार कराएगी बारिश, स्मॉग से निपटने के लिए उठाया जा रहा यह कदम!

शिकायत के बाद से आरोपी जगताप फरार

माघाडे ने कहा कि शिकायत के बाद से आरोपी जगताप फरार है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश कर रही है। जब एसएसएसटी के प्रवक्ता से इस बाबत संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।पीड़िता की शिकायत के अनुसार, वह गुरुवार देर रात अपने कुछ दोस्तों के साथ साईबाबा मंदिर गई थी और मंदिर के अंदर प्रार्थना कर रही थी।

VIDEO: हैदराबाद पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार, महिलाओं को शादी का झांसा देकर लगाता था चूना

जगताप कथित रूप से उसके काफी करीब आ गया

मघाडे के अनुसार कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि रात करीब 8.30 बजे जगताप कथित रूप से उसके काफी करीब आ गया और फिर आपत्तिजनक तरीके से उसे पकड़ लिया, गाली दी और मंदिर परिसर से बाहर धकेल दिया। इसके साथ ही जगताप ने पीड़िता को दोबारा फिर कभी मंदिर परिसर नहीं आने की धमकी भी दी। वंदना सोनुने की अगुवाई में पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है, वहीं जगताप गुरुवार रात से ही शिर्डी से फरार है।