
,,
नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया की एक एक्ट्रेस को बदनाम करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोलकाता के रेलवे स्टेशनों, लोकल ट्रेन्स और बस स्टॉप पर इस एक्ट्रेस के पोस्टर चिपकाए गए हैं।
इन पोस्टर्स में न केवल एक्ट्रेस का मोबाइल नंबर लिखा है, बल्कि उनको कथित तौर पर कॉर्ल गर्ल बताया गया है। इस वाकये के बाद से एक्ट्रेस को लगातार अन नॉन कॉल्स आ रही हैं।
फोन करने वाले एक्ट्रेस से न केवल आपत्तिजनक भाषा में बात कर रहे हैं, बल्कि उनसे उनका रेट तक पूछ रहे हैं।
दरअसल, यह घटना पश्चिम बंगाल से जुड़ी है। यहां बांग्ला टीवी एक्ट्रेस बृष्टि रॉय के पोस्टर लगे हैं। दरअसल, इन पोस्टर्स को विज्ञापन का रूप दिया गया है।
ये विज्ञापन पोस्टर किसी टीवी सीरियल के नहीं बल्कि एस्कॉर्ट सर्विस के हैं। यही वजह है कि अब लोग एक्ट्रेस को फोन मिलाकर उनका उनका रेट पूछ रहे हैं।
इन पोस्टर्स में बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। पोस्टर में एक्ट्रेस का चार्ज 20,000 रुपए बताया गया है।
इसके बाद शुरू हुए अनजानी कॉल्स से परेशान एक्ट्रेस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस बृष्टि रॉय 'बोउ कोथा काओ', 'तुमै अमै मिले', 'सुबर्णलता' और 'भूमिकन्या' जैसे बांग्ला टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं।
Updated on:
04 Sept 2019 02:39 pm
Published on:
04 Sept 2019 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
