12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉल गर्ल लिख ट्रेन में लगा दिए एक्ट्रेस के पोस्टर, जब आने लगे फोन तो दर्ज कराई शिकायत

रेलवे स्टेशनों, लोकल ट्रेन्स और बस स्टॉप पर चिपकाए गए एक्ट्रेस के पोस्टर पोस्टर्स में एक्ट्रेस को कथित तौर पर कॉर्ल गर्ल बताया गया फोन करने वाले एक्ट्रेस से आपत्तिजनक भाषा में कर रहे बात

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 04, 2019

g.png

,,

नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया की एक एक्ट्रेस को बदनाम करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोलकाता के रेलवे स्टेशनों, लोकल ट्रेन्स और बस स्टॉप पर इस एक्ट्रेस के पोस्टर चिपकाए गए हैं।

इन पोस्टर्स में न केवल एक्ट्रेस का मोबाइल नंबर लिखा है, बल्कि उनको कथित तौर पर कॉर्ल गर्ल बताया गया है। इस वाकये के बाद से एक्ट्रेस को लगातार अन नॉन कॉल्स आ रही हैं।

फोन करने वाले एक्ट्रेस से न केवल आपत्तिजनक भाषा में बात कर रहे हैं, बल्कि उनसे उनका रेट तक पूछ रहे हैं।

PoK में पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

दरअसल, यह घटना पश्चिम बंगाल से जुड़ी है। यहां बांग्ला टीवी एक्ट्रेस बृष्टि रॉय के पोस्टर लगे हैं। दरअसल, इन पोस्टर्स को विज्ञापन का रूप दिया गया है।

ये विज्ञापन पोस्टर किसी टीवी सीरियल के नहीं बल्कि एस्कॉर्ट सर्विस के हैं। यही वजह है कि अब लोग एक्ट्रेस को फोन मिलाकर उनका उनका रेट पूछ रहे हैं।

करतापुर कॉरिडोर पर भारत—पाकिस्तान के बीच बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव

इन पोस्टर्स में बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। पोस्टर में एक्ट्रेस का चार्ज 20,000 रुपए बताया गया है।

इसके बाद शुरू हुए अनजानी कॉल्स से परेशान एक्ट्रेस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

सीआरपीएफ की आतंरिक रिपोर्ट में खुलासा, इंटेलिजेंस फेल्योर का परिणाम था पुलवामा हमला

आपको बता दें कि एक्ट्रेस बृष्टि रॉय 'बोउ कोथा काओ', 'तुमै अमै मिले', 'सुबर्णलता' और 'भूमिकन्या' जैसे बांग्ला टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं।