
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi and Bajrang dal Reaction on Bhiwani Case
Bhiwani Case: हरियाणा के भिवानी जिले में बोलरो से राजस्थान के दो युवकों की कंकाल मिलने की घटना से माहौल गरमा गया है। इस घटना में मृतकों के परिजनों ने बजरंग दल पर दोनों युवकों को अगवा कर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। मारे गए दोनों युवक मुस्लिम हैं। दूसरी ओर आरोप हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों पर लगा है। ऐसे में इस घटना के बाद हरियाणा से लेकर राजस्थान तक सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है। राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले जुनैद और नासिर नामक दो युवकों की हत्या से जुड़े इस मामले में अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नामजद लोगों को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। दूसरी ओर इस मामले में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान भी सामने आया है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए STF का गठन
भिवानी केस में राजस्थान के भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामजद लोगों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। सभी संदिग्ध हरियाणा के हैं। अगवा किए गए लोग जुनैद और नासिर थे। गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि बोलेरो कार हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में जली हालत में मिली। दो अज्ञात शव भी मिले हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही उनकी पहचान हो पाएगी।
जुनैद पर गौ तस्करी से जुड़े पांच मामले दर्ज
भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी से जुड़े पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इससे पहले हरियाणा पुलिस के लोहारू के डीएसपी जगत सिंह मोह ने बताया कि भिवानी ज़िले के लोहारू में आज सुबह 8 बजे एक जली हुई बोलेरो में 2 कंकाल मिले। FSL व अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं। आशंका यह है कि उन दोनों पीड़ित की मौत या तो गाड़ी में आग लगने के कारण हुई हो या फिर जलाकर मारा हो। मामले में जांच की जा रही है।
भिवानी कांड पर ओवैसी ने क्या कहा
इधर मामले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दो दिन पहले जुनैद और नसीर को राजस्थान के घात्मिका से अग़वा कर लिया गया था।आज उनकी जलाई हुई लाशें मिलीं हैं। अशोक गहलोत की पुलिस ने वक़्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक मुजरिमों को गिरफ़्तार नहीं किया। मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक हैं।जुनैद, नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ़ होना चाहिए।
यह भी पढ़ें - हरियाणा में राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों का कंकाल बरामद, बजरंग दल पर जलाने का आरोप
बजरंग दल ने कहा- हमारा इस केस से कुछ भी लेना देना नहीं
इधर जुनैद और नसीर की हत्या का आरोप बजरंग दल से जुड़े पांच लोगों पर लगा है। जुनैद के भाई ने पुलिस शिकायत में बजरंग दल से जुड़े अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश, मोनू मानेसर सिंगला निवासी मानेसर पर आरोप लगाए हैं। इस मामले का एक आरोपी और बजरंग दल से जुड़े मोनू मानेसर ने एक टीवी चैनल से बात की है।
आरोपी मोनू बजरंग दल का गुरुग्राम जिला संयोजक
मोनू मानेसर ने कहा कि हमारा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। हमारे संगठन को बदनाम किया जा रहा है। हम लोग गौ तस्करी पर रोक की कोशिश करते रहते हैं। इसी कारण हमारे संगठन से जुड़े लोगों को बेवजह इस केस में फंसाया जा रहा है। मोनू मानेसर बजरंग दल का गुरुग्राम जिला संयोजक है।
Updated on:
17 Feb 2023 11:12 am
Published on:
17 Feb 2023 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
