25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडिगो की फ्लाइट में यात्रियों का नशे में हंगामा: एयर होस्टेस से छेड़खानी, कैप्टन से मारपीट

अब दिल्ली से पटना जा रही इंडगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। बिहार के तीन यात्रियों ने शराब के नशे में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी की। बचाव में आए कैप्टन तो उसके साथ भी मारपीट की गई।

2 min read
Google source verification
indigo flight

indigo flight

एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला यात्री के साथ दुर्व्‍यवहार का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इसी बीच, दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत 3 युवकों ने एयर होस्‍टेस के साथ दुर्व्‍यवहार किया। मामला संभलता नहीं देख कैप्टन ने दखल दी तो उनके साथ भी मारपीट की गई। घटना बीती रविवार की रात की है। पटना पहुंचने के बाद दो को एयरपोर्ट के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया।


एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के साथ दुर्व्‍यवहार के बाद अब एक और निजी विमानन कंपनी की फ्लाइट में महिला के साथ अशिष्‍ट व्‍यवहार करने का मामला सामने आ गया। दिल्‍ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत 3 युवकों ने एयर होस्‍टेस के साथ दुर्व्‍यवहार किया। एयर होस्‍टेस के साथ हाथापाई की सूचना जब विमान के कैप्‍टन के पास पहुंची तो वह मौके पर पहुंचे। आरोपी तीनों यात्रियों ने उनके साथ भी बदतमीजी और हाथापाई की। कैप्टन के साथ भी मारपीट की गई है।


पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के तुरंत बाद इसकी जानकारी सीआईएसएफ को दी गई। पटना पुलिस मौके पर पहुंची और 2 लोगों को हिरासत में ले लिया। हालांकि एक फरार हो गया। पुलिस उनके पूछताछ कर रही है। उसकी भी पहचान की जा रही है। इस पूरे मामले में एक एफआईआर एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया पेशाब केस के चश्मदीद सौगात भट्टाचार्या ने आरोपी शंकर मिश्रा के बारे में किए कई खुलासे


यह घटना इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में हुई। रोहित कुमार, नितिन कुमार और पिंटू कुमार यह गुंडई करते समय खुद को एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बता रहे थे। बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से दूसरे राज्यों के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का टली होकर आना कई सवाल खड़े होते है।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया पेशाब केस : आरोपी शंकर मिश्रा को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा