25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

अलवर: बैंक में चोरी की वारदात, CCTV में कैद हुआ आरोपी

अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चोरी की एक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने महिला अधिकारी प्रियंका के काउंटर से

Google source verification

अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चोरी की एक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने महिला अधिकारी प्रियंका के काउंटर से मोबाइल चोरी कर लिया। यह पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में दिख रहा युवक नीली टी-शर्ट पहने हुए है। जब महिला अधिकारी अपने कंप्यूटर पर काम में व्यस्त थीं, तभी आरोपी ने मौका पाकर उनके काउंटर से मोबाइल उठाया और बैंक से बाहर निकल गया।

बाद में जब प्रियंका को अपना मोबाइल नहीं मिला, तो उन्होंने बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में युवक की हरकत साफ नजर आई, जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। कोतवाली थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:
घर के आगे नीले रंग की बोतल लटकाने से क्यों भाग जाते हैं डॉग्स?