
नींद में खलल पड़ने से गुस्साए बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
मुंबई। आपने अक्सर पैसे और जमीन-जायदाद के लिए एक भाई को दूसरे भाई की हत्या करने की ख़बर सुनी होगी। लेकिन कोई भाई नींद में खलन पड़ने की वजह से अपने भाई को मौत के हवाले कर दे ऐसा शायद ही सुना या पढ़ा होगा, लेकिन मुंबई से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बड़े भाई ने नींद में खलन पड़ने की वजह से अपने ही सगे छोटे भाई से इतना नाराज हो गया कि उसने अपने भाई की जान ले ली।
पानी फेंकने पर की हत्या
दरअसल, बड़ा भाई राकेश सो रहा था। इसी दौरान उसका छोटा भाई दिनेश गुप्ता आया। दिनेश ने राकेश के ऊपर पानी फेंक दिया। पानी गिरने की वजह से राकेश इतना नाराज हुआ कि उसने गुस्से में अपने छोटे भाई दिनेश को सिर पर मार दिया। इस दौरान दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
पूरी छानने वाले छनौटे से किया हमला
पुलिस के मुताबिक दोनों भाई मुंबई के वरली में रहने वाले हैं। 48 वर्षीय राकेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि छोटे भाई पर बड़े भाई ने पूरी छानने वाले लोहे के छनौटे से तेज हमला किया था। हमला इतना जोरदार था कि दिनेश को अस्पताल ले जाते-ले जाते उसती मौत हो गई।
यूपी का रहने वाला था मृतक
वरली पुलिस नेे बताया कि मृतक दिनेश यूपी का रहने वाला था। दिनेश मुंबई में स्थानीय बाजार में केला बेचने का काम करता था, जबकि उसका बड़ा भाई राकेश पानी पूरी बेचता है। दोनों मोतीलाल नगर एक चॉल में रहते थें। चॉल के ऊपरी माले में दिनेश और उसकी पुष्पा रहती थी। वहीं, निचले हिस्से में राकेश रहता था। दोनों के बीच आए दिन शोर-शराबे की आवाज को लेकर अनबन होती थी।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक जिस दिन यह घटना हुई उस दिन शाम में दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ था। इसके बाद नाराज राकेश अपने कमरे में सोने चला गया। करीब डेढ़ बजे रात को दिनेश नीचे आया और कमरे में सो रहे राकेश पर अचानक पानी फेंक दिया। पानी पड़ने से राकेश की नींद टूट गई और वह गुस्से में पास में पड़े पूरी बनाने वाली छलनी से दिनेश पर हमला कर दिया।
Published on:
08 Jun 2018 03:51 pm

बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
