
An Under Trial Prisoner Was Shot Dead in the District Court Bihar's Saharsa
Bihar News: बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हत्या, लूट, अपहरण के साथ-साथ जिले के अति सुरक्षित इलाकों में भी अपराधी वारदात देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से सामने आया है। जहां जिला अदालत में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर पुलिस-प्रशासन के होश उड़ा दिए। मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने सहरसा कोर्ट परिसर में हत्या के एक आरोपी की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी। दिन के उजाले में जिस समय यह गोलीबारी हुई उस समय कोर्ट परिसर में पुलिस के जवान भी मौजूद थे। लेकिन उनकी मौजूदगी के बाद भी अपराधियों ने बड़े आराम से अपने कारनामे को अंजाम दिया और फिर फायरिंग करते हुए भाग निकले। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पेशी के लिए लाया जा रहा था, तभी मारी गोली-
मिली जानकारी के अनुसार सहरसा जिला अदालत में अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने विचाराधीन कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान प्रभाकर कुमार के रूप में हुई है। प्रभाकर हत्या के एक मामले में आरोपी है। प्रभाकर कुमार को जिला अदालत में सुनवाई के लिए लाया गया था, तभी बाइक सवार चार हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हथियार लहराते हुए कोर्ट परिसर से भागे बदमाश-
घटना के बाद हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए कोर्ट परिसर से फरार होने में सफल रहे। जिला एसपी लिपि सिंह ने भी मौके का दौरा किया। बता दें कि लिपी सिंह की गिनती बिहार की तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारियों में की जाती है। लेकिन उनके क्षेत्र में अपराधियों ने कोर्ट परिसर में गैंगवॉर जैसी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस-
मामले की जांच टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ सदर ने आईएएनएस को बताया कि चार हमलावर अदालत परिसर में आए और विचाराधीन कैदी पर गोलियां चला दीं। अधिकारी ने कहा, हम उनकी पहचान करने के लिए अदालत परिसर के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन कर रहे हैं। पुलिस मृतक और आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुटी है।
यह भी पढ़ें - बिहार CM नीतीश कुमार को हत्या की धमकी देने वाला गुजरात के सूरत से गिरफ्तार
Published on:
28 Mar 2023 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
