24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारपीट से अरमान कोहली का पुराना नाता, पहले भी गर्लफ्रेंड से पिटाई के कई केस दर्ज

साल 2008 में अरमान तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को डेट कर रहे थे।

2 min read
Google source verification
armaan kohli

मारपीट से अरमान मलिक का पुराना नाता, पहले भी गर्लफ्रेंड से पिटाई के कई केस दर्ज

नई दिल्ली। बाॅलीवुड के जाने-माने कलाकार और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अरमान कोहली पर मुंबई की एक अदालत में मारपीट का केस दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि ये केस अरमान की गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने दर्ज किया है। नीरू रंधावा पेशे से एक फैशन डिजायनर है। बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली पर सांताक्रूज की अदालत में केस दर्ज किया गया है।

शाहरुख़ को याद आया अरमान कोहली का ये बड़ा 'अहसान', जानें 'किंग' खान के करियर का दिलचस्प किस्सा

अरमान पर आरोप है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा के साथ इस कदर मारपीट की, कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बता दें कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अरमान कोहली का गुस्सा आॅन स्क्रीन पर सबने देखा, जब अरमान बात-बात पर अपना आपा खो देते थे। लेकिन अब रीयल लाइफ में भी उन्होंने अपने गुस्से की सारी हदें पार कर दी।

लिव-इन रिलेशनशिप में हैं अरमान और नीरू

मीडिया खबरों के मुताबिक अरमान और नीरू लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों का किसी बात पर झगड़ा हो गया था जिससे गुस्सा होकर अरमान ने नीरू को बाल से पकड़कर घसीटा और सीढ़ियों से धक्का दे दिया। सीढ़ियों से गिरने पर नीरू को सिर में गंभीर चोटें आई। जिससे उन्हें तुरंत कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने अरमान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अरमान के खिलाफ धारा 323, 326, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नीरू ने शेयर की फोटोज

बता दें कि अरमान और नीरू साल 2015 से रिलेशनशिप में हैं। नीरू ने सोशल पर अपने रिलेशनशिप की कई फोटोज भी शेयर की हैं।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अरमान को 7 साल तक की सजा हो सकती है। पुलिस, केस के सिलसिले में अरमान को घर भी गई लेकिन अरमान अपने घर से गायब थे।

मुनमुन दत्ता को भी कर रहे थे डेट

इतना ही नहीं साल 2008 में अरमान तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को डेट कर रहे थे। दोनों के रिश्ते में भी अरमान के गुस्से की वजह से ही दरार आई थी। मुनमुन दत्ता ने बताया कि अरमान ने उनसे भी मारपीट की थी और अरमान पर केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद से अरमान को भारी जुर्माना भी भरना पड़ा था।

गौरतलब है कि बिग बॉस में अरमान की कंटेस्टेंट्स को गाली देने और हाथापाई करने की वीडियो भी सामने आई थी। यहां तक की सोफिया हयात की शिकायत पर अरमान को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्होंने जमानत लेकर बिग बॉस के घर में वापसी कर ली थी।