
,,
पुलिस ने बताया कि जैनपुरबास निवासी जगराम गुर्जर ने बहरोड़ पुलिस थाने तीन नाबालिग बदमाशो के खिलाफ अवैध हथियारों से हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराते हुए बदमाशो को पुलिस को सौप दिया था।
जिसके बाद पुलिस गिरफ्त में बानसूर क्षेत्र के रहने वाले तीनो नाबालिग बदमाशो ने बताया कि जसराम गुर्जर उर्फ जस्या के परिवार को मारने के लिए पहाड़ी निवासी गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन के भाई देव उर्फ देवेंद्र उर्फ कल्लू पुत्र हंसराज व प्रदीप कुमार पुत्र रामशरण गुर्जर ने उन्हें एक डेढ़ माह पहले ही अवैध हथियार उपलब्ध करा दिए थे।
जिसके बाद वह 19 जुलाई को जगराम के कार्यालय पर गए थे।जहाँ पर सरपंच प्रतिनिधि व अन्य लोगों ने बदमाशों को पकड़ लिया था और उसके बाद जब उनसे ग्रामीणों व जगराम गुर्जर ने पूछताछ की तो नाबालिग बदमाशो ने गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन का नाम लिया था।
जिसके बाद बहरोड़ थाना पुलिस की पूछताछ में भी नाबालिग बदमाशो ने गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन के साथ ही उसके भाई देव उर्फ देवेंद्र उर्फ कल्लू व पहाड़ी निवासी प्रदीप कुमार का नाम उन्हें जसराम गुर्जर के परिवार की हत्या करने के लिए हथियार उपलब्ध कराने में लिया था।बहरोड़ थाना पुलिस ने दोनों बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि जसराम गुर्जर की हत्या के लिए विक्रम उर्फ लादेन ने ही घर पर एक डेढ़ माह पहले ही हथियार रख कर गया था।जिसे उसके भाई ने प्रदीप कुमार के साथ मिलकर बानसूर निवासी नाबालिग बदमाशो को उपलब्ध कराए थे।
Published on:
21 Jul 2023 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
