
Bajrang Dal Activist Rajesh Pujari Found Dead in Netravati river in Karnataka
Bajrang Dal Activist Rajesh Pujari Death Case: कर्नाटक पुलिस ने बजरंग दल की कार्यकर्ता राजेश पुजारी की संदिग्ध मौत मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने राजेश पुजारी की बाइक को बरामद कर लिया है। राजेश के परिजनों के साथ-साथ उनके करीबियों और घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय हो कि राजेश पुजारी की लाश गुरुवार को दक्षिण कन्नड़ जिले के नेत्रवती नदी से बरामद हुआ था। दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल कस्बे के पास पानामंगलोर निवासी हिंदू कार्यकर्ता राजेश पुजारी की संदिग्ध मौत के से इलाके में तनाव है। 38 वर्षीय राजेश पुजारी का शव गुरुवार को नेत्रवती नदी से बरामद किया गया। राजेश हिंदुत्व गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे और उन्होंने प्रकंद गोरक्षा प्रमुख के रूप में भी काम किया।
पुलिस ने शुरू की जांच, खंगाले जा रहे सीसीटीवी
मिली जानकारी के अनुसार राजेश की बाइक को लोगों ने नेत्रवती नदी के पुल पर देखा था। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो राजेश की लाश नेत्रवती नदी से मिली। जिसके बाद से इलाके में तनाव है। हिंदूवादी संगठन के लोग राजेश पूजारी की हत्या में गहरी साजिश की आशंका जता रहे हैं।
विहिप नेता ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सह संयोजक शरण पंपवेल ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। राजेश की संदिग्ध मौत से सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्होंने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस क्षेत्र में अक्सर सांप्रदायिक तनाव देखा जाता है और हिंदू कार्यकर्ता राजेश की संदिग्ध मौत की घटना से भी तनाव है।
पिछले साल इसी इलाके में भाजपा नेता प्रवीण नेतारे की हुई थी हत्या
इससे पहले भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण कुमार नेतारे की पिछले साल इस क्षेत्र में बदमाशों के एक गिरोह ने हत्या कर दी थी। जांच से पता चला कि हिजाब विवाद में प्रवीण के मुखर विरोध के कारण उन्हें निशाना बनाया गया था। प्रवीण की हत्या के अगले ही दिन एक गिरोह ने स्थानीय युवक फाजिल की हत्या कर दी। हत्यारों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि प्रवीण की हत्या का बदला लेने के लिए उसकी हत्या की गई।
यह भी पढ़ें - कर्नाटक में पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी निकला कांग्रेस नेता का बेटा, BJP का गंभीर आरोप
Updated on:
13 Jan 2023 12:23 pm
Published on:
13 Jan 2023 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
