
Begusarai Mass Shooting Bihar Police arrested four suspects reveals why they shoot
Begusarai Mass Shooting: 13 सितंबर को बिहार के बेगूसराय जिले में 30 किलोमीटर तक बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधूंध गोलीबारी की थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 11 लोग घायल हुए थे। घटना के तीन दिन बाद बिहार पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से हथियार के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है।
शुक्रवार दोपहर बाद इस मामले का खुलासा करते हुए बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार के साथ-साथ एडीजी हेडक्वार्टर जीएस गंगवार ने मीडिया से बात की। इस दौरान बेगूसराय एसपी ने बताया कि इस मामले में केशव उर्फ नागा, सुमित, चुनचुन और युवराज के रूप में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो देसी पिस्टल और घटना में प्रयुक्त किए गए एक बाइक भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि घटना के वक्त आरोपितों ने जो कपड़े पहने हुए थे, उसे भी बरामद कर लिया गया है, साथ ही 4 मोबाइल भी जब्त किया गया है।
मीडिया के सामने एसपी ने दावा किया कि पूछताछ में अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। एसपी के अनुसार, युवराज ने बताया कि घटना में येलो रंग की जो टीशर्ट पहने हुए शख्स दिख रहा था, वह सुमित है। सुमित के घर से येलो टीशर्ट बरामद किया गया। उसके बाद सुमित को गिरफ्तार किया गया, युवराज के निशानदेही पर दो देसी पिस्टल बरामद कर लिया गया है। युवराज जिस बाइक पर बैठा था, वह भी पुलिस ने बरामद किया है।
घटना के बारे में एसपी ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने दहशत फैलाने के मकसद से गोलीबारी की। एडीजी हेडक्वार्टर जीएस गंगवार ने भी दहशत फैलाने के मकसद से गोलीबारी किए जाने की बात स्वीकारी। उन्होंने कहा कि अपराधियों को दहशत फैलाने के लिए कहा गया था। हालांकि दहशत फैलाने के लिए किसने कहा था कि इस बात की जानकारी नहीं दी गई।
एसपी ने बताया कि केशव और चुनचुन इस घटना की प्लानिंग रचने में शामिल थे। घटना के समय ये सभी आपस में फोन से कनेक्ट थे। नागा उर्फ केशव हत्याकांड सहित संगीन मामले में जेल में रहा है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। सुमित के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। एसपी के अनुसार, इस घटना में कई और भी लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
16 Sept 2022 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
