
बेंगलुरू: महिला ने पति पर लगाया मैसेज पर तीन तलाक देने का आरोप, सुषमा स्वराज से मांगी मदद
नई दिल्ली। तीन तलाक पर जारी बहस के बीच फिर एक और इससे जुड़ा नया मामला सामने आया है। बेंगलूरु की एक महिला ने अपने पति पर मैसेज के जरिए ट्रिपल तालक देने का आरोप लगाया है। एक न्यूज एजेंसी के ट्वीट के अनुसार, महिला ने कहा कि उसके पति ने उसे उसके माता-पिता के यहां छोड़ दिया और खुद संयुक्त राज्य अमेरिका वापस चला गया। फिर एक संदेश के माध्यम से उसे तलाक दे दिया।
सुषमा स्वराज से मांगी मदद
महिला ने बताया कि उसके बच्चे उससे पति के पास यूएस में हैं। वह अपने बच्चे से मिलना चाहती है लेकिन वह अपने बच्चों के पास नहीं पहुंच सकती। पीड़ित महिला के मुताबिक वह इस मामले में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव से मिली हैं। उन्होंने इस मामले की पूरी जानकारी मंत्रालय को दी है। वहीं, तीन तलाक से पीड़ित महिला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी अनुरोध किया है कि वह उनकी मदद करें।
तीन तलाक का पहला मामला नहीं....
बता दें कि तीन तलाक का यह कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें मुस्लिम पति ने अपनी पत्नी को वाट्सएप, फोन या मैसेज के जरिए तीन तलाक दिया है। उत्तर प्रदेश से भी तीन तलाक का मामले सामने आया है। यहां एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि तीन तलाक विधेयक भारी विरोध के बीच लोकसभा में पास हो गया है। बस अब उसे राज्यसभा से मंजूरी मिलने की देरी है। लेकिन राज्यसभा में केंद्र सरकार की संख्या बल कम होने की वजह से फिर से तीन तलाक विधेयक अटक सकता है। फिलहाल राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक ले लिए स्थगित कर दी गई है। सोमवर को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान साफ हो जाएगा की तीन तलाक विधेयक पास होगा या नहीं।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.
Updated on:
29 Dec 2018 02:39 pm
Published on:
29 Dec 2018 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
