
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने तिहाड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान तहसीन के पास से फोन बरामद किया।
नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में आज बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस मामले के तार अब इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ गए हैं। मुकेश अंबानी के घर को विस्फोट से उड़ाने की धमकी जिस फोन से दी गई थी, वो तिहाड़ जेल के आठ नंबर सेल में कैद इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी तहसीन अख्तर के पास से बरामद हुआ है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान उसके पास से फोन बरामद किया है।
तहसीन पर है पीएम मोदी की रैली में बम विस्फोट करने का आरोप
इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी तहसीन अख्तर तिहाड़ की जेल के आठ नंबर सेल में बंद है। तहसीन अख्तर पर बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान में पीएम मोदी की रैली, हैदराबाद और बोधगया में धमाकों का आरोप है।
धमकी देने के लिए डार्क नेट का किया इस्तेमाल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तहसीन के पास से बरामद मोबाइल पर पहले टेलीग्राम चैनल एक्टिवेट किया गया। फिर टोर ब्राउजर के जरिए डार्क नेट पर वर्चुअल नंबर क्रिएट किया गया। उसी से एंटीलिया के पास विस्फोटक और बाद में धमकी भरा पोस्ट तैयार किया गया।
Updated on:
12 Mar 2021 09:53 am
Published on:
12 Mar 2021 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
