
बुराड़ी केस में आया नया मोड़, अब 'नंबर 51' में उलझी पूरी कहानी
नई दिल्ली। बुराड़ी केस में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अभी तक नंबर 11 पर पुलिस उलझी थी। लेकिन, एक और नये खुलासे ने पुलिस को भी चौंका दिया है। जांच के दौरान पुलिस को ऐसी जानकारी मिली है, जिसने सबको हैरत में डाल दिया है। पुलिस के मुताबिक, सूइसाइड वाली रात से पहले आखिरी बार नारायणी देवी के छोटे बेटे ललित की बात मोबाइल की दुकान चलाने वाले से हुई थी। दुकानदार सुनील ने ललित से जुड़ी एक कहानी बताई, जो हैरान करने वाली है। सुनील ने बताया कि ललित उनसे 10 मोबाइल नंबर खरीदने पहुंचा था और सभी नंबरों का जोड़ 51 था।
11 के बाद अब 51 का खेल शुरू
दुकानदार सुनील ने पुलिस को बताया कि ललित को 51 नंबर के जोड़ वाले 10 नंबर देने के लिए सुनील को खासा माथापच्ची करनी पड़ी थी। उन्होंने ललित को 200 नंबर दिए, जिनमें से हर नंबर के अंकों को वह जोड़कर चेक कर रहे था और आखिर में उसने नंबर सिलेक्ट कर लिए। इसके बाद इन 10 नंबरों में से 2 को ऐक्टिवेट कराने के बाद वह वहां से चला गया। सुनील ने यह भी बताया कि ललित कुछ महीनों बाद बार-बार नया मोबाइल खरीदता था। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, शनिवार दोपहर 12:28 मिनट पर ललित वहां पहुंचा था। सुनील ने बताया कि उस रोज हड़बड़ी में था और मोबाइल वॉलिट से 2500 रुपये का पेमेंट कर वहां से चला गया था। दुकानदार ने यह भी बताया कि जब भी ललित मेरी दुकान पर आता था, मुझसे प्रेरक बातें किया करता था, अच्छे विचार शेयर किया करता था। वह धार्मिक थे और अकसर रीति-रिवाजों के बारे में बातें किया करते थे, हालांकि उन्होंने कभी उनका पालन करने के बारे में मुझसे कुछ नहीं कहा। फिलहाल, पुलिस को नंबर 51 की गुत्थी ने उलझा दी है और केस में नया मोड़ ला दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले इस केस में 11 शव, 11 पाइप और 11 पत्तियों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं। वहीं, सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद इस केस ने नया रूप ले लिया और पुलिस अब दूसरे पहलुओं पर भी छानबीन कर रही है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि घटना के तीन दिन बाद भी इस केस में हर पल चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, लेकिन सच सामने नहीं आ पा रहा है।
Published on:
04 Jul 2018 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
