
,,
नई दिल्ली।बिहार के पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र में आठ साल की एक बच्ची का शव बरामद हुआ है। अंदेशा है कि गांव के ही तीन नाबालिग बच्चों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया।
पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार कर लिया है।
धमदाहा के थाना प्रभारी राजकिशोर शर्मा ने मंगलवार को बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
उन्होंने बताया कि बच्ची के परिजनों के मुताबिक, बच्ची रविवार रात भोजन के बाद पड़ोस में टीवी देखने के लिए निकली थी।
देर रात जब वह घर नहीं लौटी, तो परिवार उसकी तलाश करने लगे।
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने बिशनपुर चौक स्थित एक पान की दुकान के नीचे बच्ची का खून से लथपथ अर्धनग्न शव पड़े होने की सूचना दी।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, रिपोर्ट मिलने के बाद सही कारणों का पता चल सकेगा।
Updated on:
25 Dec 2019 10:49 am
Published on:
25 Dec 2019 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
